Sports News: धीरज ने शूटिंग में जीता सिल्वर अवार्ड

SHUTING

Sports News : भोपाल मेंं स्कूल गैम्स फेडरेशन आफ इंडिया की ओर से आयोजित चार दिवसीय 35वीं अखिल भारतीय राइफल शूटिंग प्रतियोगिता में सराहनीय प्रदर्शन करते हुए धीरज  कुमार ने​ सिल्वर अवार्ड हासिल किया है।School Games Federation of India

 

कोच अशोक कुमार ने भोपाल में 30 नवंबर से 3 दिंसंबर तक 35वीं अखिल भारतीय राइफल शूटिंग प्रतियोगिता की गई। इस प्रतियोगिता हरियाणा, राजस्थान, मध्यप्रदेश, दिल्ली व बिहार सहित 300 से ज्यादा खिलाडियों ने भाग लिया था।Sports News

 

धीरज कुमार पुत्र मुकेश कुमार (Bhiwadi)ने शू​टिंग प्रतियोगिता में सिल्वर अवार्ड हासिल स्कूल नहीं अपने परिवार को भी नाम रोशन किया है।Sports News