Haryana: हरियाणा में बिजली बिल गल्त आए के कई मामले सुने है। लेकिन जिला रेवाड़ी के कस्बा बावल में निगम की ओर से भेजे गए बिल से उपभोक्ता के होश उड गए हैं महज 58 दिन का बिल 78 लाख भेज दिया है।
उडी नींद: जैसे ही उपभोक्ता के मोबाइल पर 78 लाख का बिल आया तो उसके होश उड गए है। अब वह इसे ठीक करवाने के लिए चक्कर काट रहा है। अब देखना यह है निगम कितनें दिनों में इसे ठीक करता है या नहीं।Haryana
जानिए क्या है मामला: बता दे कि दीपक कुमार बावल के रहने वाले युवक ने घरेलू कनेक्शन लिया हुआ है। बिजली निगम ने 2 महीने के बिल का मैसेज 78 लाख 21 हजार रुपए भेज दिया। बिल आने के बाद उसका पूरा परिवार सदमे में है।Haryana
पीड़ित इसे लेकर बिजली निगम के अधिकारियों के चक्कर लगा रहा है लेकिन कोई भी सुनवाई नहीं कर रहा है। इतना ही उपभोक्ता दीपक ने बिजली निगम की कार्य प्रणाली पर भी सवाल उठाया है।
उसने उच्च अधिकारियों से मांग की है कि ऐसे कर्मचारियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी तो आंख मिच कर बिल बना देता है।
बिजली निगम के SDO रविंद्र कुमार ने कहा कि मामला हमारे संज्ञान में आ गया है। बिजली निगम के एसडीओ स्वीकार किया है युवक के पास 78 लाख का बिल भेजा गया है जो गल्त है। इसे ठीक करवाने के लिए भेज दिया गया है।