Haryana news: गोप्रेमी संघ गुरुग्राम ने नंदू गोशाला धारूहेड़ा में किया आर्थिक सहयोग

गोप्रेमी संघ गुरुग्राम ने नंदू गोशाला धारूहेड़ा में किया आर्थिक सहयोग
गोप्रेमी संघ गुरुग्राम ने नंदू गोशाला धारूहेड़ा में किया आर्थिक सहयोग

Haryana news:  धारूहेड़ा के गरीब नगर मे स्थापित नंदू गौशाला में गोप्रेमी संघ गुरुग्राम ने आर्थिक सहयोग किया। आर्चाय मनीष शर्मा ने कहा कि गोमाता सर्वश्रेष्ठ, पवित्र व संसार भर में पूजनीय हैं। इनके दूध, दही व घी के बिना यज्ञ संपन्न नहीं होते।Haryana news

 

खेत खलिहान एवं पशुधन की संभाल करके हमने अपनी समृद्धि का ताना-बाना बुना है। उन्होंने लोगों का आह्वान किया कि सरकार के साथ समाज भी गोवंशों की सेवा के लिए आगे आए, तभी गोवंश सड़कों की बजाय घर व गोशाला में निवास करेंगे।Haryana news

 

गो प्रेमी संघ गुरूग्राम की ओर से नंदू गोशाला मेे टाइल लगवाने के लिए 31 हजार 500 रूपए नंदू गोशाला चेरिटेबल ट्रस्ट के प्रधान रोहित यादव को सहयेाग किया। इस मौके पर रविन्द्र गुप्ता , अशोक भारद्वाज,विजय मित्तल,नवीन ठाकुर, नरेश बंसल, मनीत, सुदर्शन शर्मा आदि मोजूद रहे।Haryana news