National News: नवजोत सिद्धू की बढ़ी टेंशन: पहले दो करोड की ठगी, अब 850 करोड़ रुपये का नोटिस

NOTICE SHIDU

National News:  पूर्व क्रिकेटर और राजनेता नवजोत सिंह सिद्धू का पत्नी के कैंसर का इलाज लाइफस्टाइल में बदलाव करके और आयुर्वेदिक नुस्खों से करने का दावा महंगा पड गया है। कैंसर ईलाज के दावे को लेकर छत्तीसगढ़ सिविल सोसाइटी ने उन्हें 850 करोड़ रुपये का नोटिस भेज दिया है।

 

 

नोटिस मिलने से मची अफरा तफरी: डॉ. कुलदीप सोलंकी ने कहा है कि नवजोत सिंह सिद्धू के दावे झूठे हैं । उनकों बिना किसी सबूत के ये दावे नहींं करने चाहिए। उनकी वजह से लोग एलोपैथिक को लेकर कन्फ्यूज हो रहे हैं। उनके दावे ने बहुत लोगो को भ्रमित कर दिया है। National News

 

पूर्व क्रिकेटर और राजनेता नवजोत सिंह सिद्धू ने दावा किया था इस ईलाज के चलते उनक पत्नी का कैंसर चौथे चरण में पहुंच गया था। इसी को लेकर छतीसगढ सोसायटी ने उसे नोटिस भेजा है। National News

नोटिस के माध्यम से सोलंकी कहा है गलत जानकारी की वजह से लोगों की जान पर बनी हुई है। उनके पति ने झूठे दावे किए हैं सिविल सोसाइटी ने कहा कि एक सप्ताह के अंदर ही नवजोत सिंह सिद्धू को अपने दावे के सबूत पेश करने होंगे।

 

850 करोड़ रुपये की क्षतिपूर्ति देनी होगी। अगर वे एक सप्ताह में दावे पेश नहीं करते तो उनको वे 850 करोड़ रुपये की क्षतिपूर्ति जमा करें। National News