Haryana Crime: दिल्ली के व्यापारी ने नारनोल में की आत्महत्या, जानिए वजह

SUICIDE

हरियाणा: कम ब्याज के लालच विश्वास पर चलाई जा रही कमेटी आजकल जान लेवा बनती जा रही है। धारूहेडा मे जहां कमेटी के दो करोड लेकर तीन युवक फरार हो गए थे, वहीं कमेटी की राशि नही मिलने पर नारनोल के बस स्टैंड पर दिल्ली के व्यापारी ने सल्फास खाकर जान दे दी।

Haryana New: फिर बिगडा लिंगानुपात, एक लाख ईनाम का कोई असर नहींमची अफरा तफरी: उसकी पास मिले एक सुसाईड नोट के चलते बेटे ने 14 लोगों के खिलाफ उसके पिता को परेशान करने का आरोप लगाया है। मृतक परेशान होकर कुछ दिनों से नारनौल में ही किराए के मकान लेकर रहने लगा था।

SUICIDE

ये था ​मामला
दिल्ली के शकूरपुर निवासी मनीष सोनी ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसके पिता नरेश सोनी जय जय कॉलोनी के मकान नंबर 125 में रहते थे। वह अपने पिता के साथ ज्वेलर्स की दुकान पर काम करता है। उसके पिता ने वहीं पर दुकान की हुई थी तथा वे कमेटी चलाने का काम करते थे।

जिसमें योगेश गुजर, गंगा थापा, दीपक राणा, अरुण मिश्रा, राजीव, नरेश, राजेश निवासी रोहतक, सुशांत, रमेश सैनी, रामनिवास मीणा, सुनील, मुकेश सोनी और बिट्टू ग्रोवर आदि लोग हर महीने कमेटी में पैसे डिपॉजिट करवाते थे।Rewari CM Flying Raid: अवैध खनन के चलते एक दबोचा, मची अफरा तफरी

नही मिल रहे कमेटी के पैसे वापस
कमेटी में किसी भी सदस्य को जरूरत होती थी तो वह पैसे निकलवा लेते थे। यह काम 5 साल से हो रहा था, लेकिन दो-तीन साल पहले योगेश गुर्जर ने 41 लाख, गंगा थापा ने 9 लाख, दीपक राणा वरुण मिश्रा ने 8 लाख राजीव ने 9 लाख, नरेश हरिद्वार ने चार लाख, महेंद्र सोनी ने 10 लाख, राजेश ने आठ लाख तथा सुशांत ने 12 लाख रुपए लेने के बाद वापस नहीं दिए।

Rewari News: सुनहरा मौका! पीपीपी कैंप का उठाएं लाभ, दस्तावेजों में सुधार कराएं
पैसे मांगने पर मिली धमकी
जब इनको पैसा लौटाने के लिए कहा तो उन्होंने पिता के साथ गाली गलौज की। बेटे ने कहा कि पिता इन पैसों का ब्याज अपनी जेब से भर रहे थे। कई बार यह लोग उनके घर में आकर गंदी गंदी गालियां भी देते और उसके पिता को जान से मारने की धमकी देते। इसी से परेशान होकर पिता ने सल्फास खाकर जान दे दी।