गुस्साए पाशर्वनाथ सोसायटी के लोग उपायुक्त के पास पहुंचें, जताया रोष
Haryana News : दिल्ली जयपुर हाईवे स्थित Parsnath सोसायटी मे पिछले तीन दिन से बिजली व पानी की किल्लत बनी हुई है। समय पर बिजली बिल नहीं भरने के चलते सोसायटी का बिजली कनेक्शन काट दिया गया है।
बिजली व पानी से परेशान सोसायटी के लोग गुरूवार का उपायुक्त के पास पहुंचे तथा कार्रवाई करन की मांग की है। इतना ही चेतावनी दी है अगर 24 घंटे में सुनवाई नहीं हुई तो वे आंदोलन को मजबूर होंगे।Parsnath builder Dharuhera
बता दे कि दिल्ली जयपुर हाईवे स्थित पाश्वनार्थ बिल्डर की ओर से सोसायटी बसाई हुई है। यहां पर करीब 200 से ज्यादा मकानों में लोग रहते है। पिछले तीन दिन से सोसायटी में बिजली व पानी की समस्या बनी हुई है। सोसायटी के लोगो ने बताया बिल्डर की ओर समय पर बिजली बिल नहीं भरा जा रहा है।Haryana News
इसी के चलते तीन दिन पहले निगम की ओर से कनैक्शन काट दिया गया है। लोग कई बार बिल्डर के प्रतिनिधियों को इसको लेकर बता चुके है लेकिन कोइ सुनवाई नही की जा रही है। लोगों का आरोप सोसायटी में सुविधाओ के नाम कुछ नहीं है। लोग परेशान है।Haryana News
बिजली नहीं होने से सोसायटी मे पानी व बिजली की किल्लत से जीना मुहाल हो गया है। इस बाबत बिल्डर के प्रतिनिधि से मोबाइल पर दो बार फोन किया, लेकिन उनकी ओर से फोन नही उठाया गया।Parsnath builder Dharuhera
……..
सोसायटी पर करीब 29 लाख रूपए बिजली का बिल बकाया है। कई बार नोटिस दिया जा चुका है। बार बार चेतावनी के बावजूद बिल नहीं भरने पर मंगलवार का बिजली कनेक्श्नन काटा गया है। बिल भर तो जोड दिया जाएगा।
आशिश मितल, एसडीओ, विद्युत निगम धारूहेड़ा