मौसमदिल्लीबिहार विधानसभा चुनाव 2025CET 2025राजस्थानमनोरंजनराशिफलबिजनेसऑटो मोबाइलरेवाड़ीआध्यात्मिकअन्य

Haryana News: गांवो की बदलेगी तस्बीर, शहरों की तर्ज पर मिलेंगी ये सुविधांए

On: November 27, 2024 6:05 PM
Follow Us:

Haryana News:  ​हरियाणा में अब गांवों की भी तस्बीर बदलने वाली है। गांवों में शहरो की तर्ज पर विकास कार्य करवाएं जाएंगे। जिनसे गांवों के जीवन स्तर में सुधार होगा। इतना ही नहीं गांवों में शिक्षा, स्वास्थ्य, और रोजगार की सुविधाओं के साथ-साथ सांस्कृतिक और सामाजिक विकास कई योजनाए साकार होगी।Haryana News

 

गांवों को हाईटेक बनाया जाएगा। गांवों में युवाओं के लिए पुस्तकालयों, खेलकूद की सुविधाएं, सांस्कृतिक केंद्र, और स्वच्छता की सुविधाओं दी जाएगी। । इसके अलावा, तालाबों और जलस्रोतों का सुधार, सड़कों का निर्माण और स्ट्रीटलाइट्स आदि की व्यवस्था भी दी जाएंगी।Haryana News

यह भी पढ़ें  Election update: MP विधानसभा के चुनावों को लेकर आया अपडेट, इन दिन होगा मतदान

 

खोले जाएंगे 250 ओपन जिम: हरियाणा सरकार की ओर से स्वास्थ्य और शारीरिक सुदृढ़ता को बढ़ावा दिया जाएगा। इसीलिए हरियाणा सरकार की ओर से गांवों में 250 खुले जिम खोले जाएंगे। ये ​जिम युवाओं को शारीरिक रूप से फिट रखने के सहयोगी होंगे।Haryana News

CM HARYANA NAYAB SAINI 1

सांस्कृतिक केंद्रों का होेगा निर्माण: महिलाओं के सशक्तिकरण बल दिया जाएा। हरियाणा सरकार जल्द ही 6500 से अधिक गांवों में सांस्कृतिक केंद्र बनाए जांएंगें। इन केंद्रों में महिलाएं अपनी कला और संस्कृति को बढ़ावा देने मे सहयोगी होगें।Haryana News

यह भी पढ़ें  Delhi Gurugram Expressway: गुरुग्राम वासियों के लिए खुशखबरी, बदलेगी Delhi-Gurugram Expressway की सूरत

 

तालाबों की होगी देख रेख: बता दे कि हरियाणा राज्य में लगभग 19,000 तालाब हैं, जिनमें से पहले चरण में 1000 तालाबों को पहले चरण में सोद्रियकरया किया जाएगा। । जलस्रोतों की देखभाल और स्वच्छता सुनिश्चित करने के लिए विशेष प्रंबध किए जाएंगें।Haryana News

 

गांवों लगेंगी स्ट्रीटलाइट्स: गांवों में शहरो की तर्ज पर सड़कों का सुधार और स्ट्रीटलाइट्स की व्यवस्था की जाएगी। हरियाणा सरकार की ओर से 1000 गांवों में सीमेंटेड नालियां स्ट्रीटलाइट्स लगो की योजना है। गांवों में शहरों की तर्ज पर विकास होंंगें।Haryana News

यह भी पढ़ें  International Surajkund Fair: पर्यटन विभाग के प्रधान सचिव एमडी सिन्हा ने सुरजकुंड मेले की तैयारियां कालिया जायजा

 

किसानों के लिए ये तोहफा: कृष्णलाल पवार ने बताया कि हर साल किसानों को किसान सम्मान निधि के तहत 6000 रुपये की राशि दी जाती है। इस योजना के तहत लगभग 12 करोड़ किसान लाभान्वित हो रहे हैं। पहली सरकार है तो किसानों को घर बैठे ये तोहफ दे रही है।

 

Best24News

ताज़ा हिंदी खबरों का विश्वसनीय स्रोत — Best24News पर पढ़ें राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, राजनीति, खेल, मनोरंजन, व्यवसाय, शिक्षा और टेक्नोलॉजी से जुड़ी हर जरूरी अपडेट। हम देते हैं तेज़, सटीक और निष्पक्ष खबरें, वह भी सरल और स्पष्ट भाषा में, ताकि आप हमेशा अपडेटेड रहें।

Join WhatsApp

Join Now

google-newsGoogle News

Follow Now