Haryana News: हरियाणा में अब गांवों की भी तस्बीर बदलने वाली है। गांवों में शहरो की तर्ज पर विकास कार्य करवाएं जाएंगे। जिनसे गांवों के जीवन स्तर में सुधार होगा। इतना ही नहीं गांवों में शिक्षा, स्वास्थ्य, और रोजगार की सुविधाओं के साथ-साथ सांस्कृतिक और सामाजिक विकास कई योजनाए साकार होगी।Haryana News
गांवों को हाईटेक बनाया जाएगा। गांवों में युवाओं के लिए पुस्तकालयों, खेलकूद की सुविधाएं, सांस्कृतिक केंद्र, और स्वच्छता की सुविधाओं दी जाएगी। । इसके अलावा, तालाबों और जलस्रोतों का सुधार, सड़कों का निर्माण और स्ट्रीटलाइट्स आदि की व्यवस्था भी दी जाएंगी।Haryana News
खोले जाएंगे 250 ओपन जिम: हरियाणा सरकार की ओर से स्वास्थ्य और शारीरिक सुदृढ़ता को बढ़ावा दिया जाएगा। इसीलिए हरियाणा सरकार की ओर से गांवों में 250 खुले जिम खोले जाएंगे। ये जिम युवाओं को शारीरिक रूप से फिट रखने के सहयोगी होंगे।Haryana News
सांस्कृतिक केंद्रों का होेगा निर्माण: महिलाओं के सशक्तिकरण बल दिया जाएा। हरियाणा सरकार जल्द ही 6500 से अधिक गांवों में सांस्कृतिक केंद्र बनाए जांएंगें। इन केंद्रों में महिलाएं अपनी कला और संस्कृति को बढ़ावा देने मे सहयोगी होगें।Haryana News
तालाबों की होगी देख रेख: बता दे कि हरियाणा राज्य में लगभग 19,000 तालाब हैं, जिनमें से पहले चरण में 1000 तालाबों को पहले चरण में सोद्रियकरया किया जाएगा। । जलस्रोतों की देखभाल और स्वच्छता सुनिश्चित करने के लिए विशेष प्रंबध किए जाएंगें।Haryana News
गांवों लगेंगी स्ट्रीटलाइट्स: गांवों में शहरो की तर्ज पर सड़कों का सुधार और स्ट्रीटलाइट्स की व्यवस्था की जाएगी। हरियाणा सरकार की ओर से 1000 गांवों में सीमेंटेड नालियां स्ट्रीटलाइट्स लगो की योजना है। गांवों में शहरों की तर्ज पर विकास होंंगें।Haryana News
किसानों के लिए ये तोहफा: कृष्णलाल पवार ने बताया कि हर साल किसानों को किसान सम्मान निधि के तहत 6000 रुपये की राशि दी जाती है। इस योजना के तहत लगभग 12 करोड़ किसान लाभान्वित हो रहे हैं। पहली सरकार है तो किसानों को घर बैठे ये तोहफ दे रही है।