Haryana: हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी ने हिसार में मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि हमारी डबल ईंजन की सरकार तेजी से विकास कर रही है। पिछले दो योजना में जो कार्य रह गए थे उनकोंं अब पूरा कर दिया जाएगा।
कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव में झूठ का सहारा लेकर विकास की राह में कुछ ब्रेक लगाने की कोशिश की, लेकिन जनता उनकी रजनीति को समझ गई। इसी के चलते विधाननसभा ने कांग्रेस का नकार दिया।Haryana
हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी ने सोमवार को हिसार शहर में बनाए गए सूर्या नगर रेलवे ओवरब्रिज (ROB) उदघाटन किया। हिसार जिले का यह सबसे बडा ओेवरब्रिज है।
सीएम नायब सिंह सैनी ने कहा कि कांग्रेस के लोग हर बार नए नए रंंग बदल रहे है। उनके पास कोई न तो विकास का मुददा न ही किसी समस्या का। कभी जवान, कभी किसान, कभी पहलवानों का मुद्दे को आ जाते हैं।
शहर को मिलेगी जाम से मुक्ति: बता दे यह ROB हिसार शहर का सबसे लंबा रेलवे ओवरब्रिज है। इस ओवरब्रिज के बनने पहले लगने वाले जाम से लोगों को निजात मिलेगी। इस अंडरब्रिज के निर्माण से शहरी एस्टेट, सूर्या नगर, विद्युत नगर, शिव कॉलोनी, सेक्टर 3-5, सेक्टर 1-4, महावीर कॉलोनी और मिल गेट क्षेत्र के निवासियों को काफी फायदा होगाHaryana
5 साल में देगें 2 लाख को रोजगार, वो भी पक्का: सीएम हरियाणा नायब सिंह सैनी ने कहा कि 5 साल में हम दो लाख युवाओं को नौकरी दी जाएगी वो भी पक्की। भाजपा ने चुनावो से पहले जो वादा किया था उसे पूरा किया जाएगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि हिसार से जल्द ही हवाई उड़ान शुरु होंगे। उद्घाटन मौके पर पीएम नरेंद्र मोदी को बुलाएंगे।Haryana
डीएपी को कोई किल्लत नहीं: हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी ने कहा कि पिछले वर्ष जितनी खपत थी उससे 20 हजार मीट्रिक टन अधिक डीएपी का वितरण किया जा चुका है। किसान थोड़ा धैर्य रखें। हर हालत में खाद उपलब्ध करवाया जाएगा।Haryana