Traffic Challan: डिंक एंड ड्राईव व बुलेट पटाखों वाले वाहन चालकों की खैर नहीं

औद्योगिक कस्बे में डिंक एंड ड्राईव व बुलेट पटाखों वाले वाहन चालकों की अब खैर नहीं है। यातायात पुलिस की ओर से ऐसे वाहन चालकों की धरपकड शुरू कर दी है।
औद्योगिक कस्बे में डिंक एंड ड्राईव व बुलेट पटाखों वाले वाहन चालकों की अब खैर नहीं है। यातायात पुलिस की ओर से ऐसे वाहन चालकों की धरपकड शुरू कर दी है।

Traffic Challan : औद्योगिक कस्बे में डिंक एंड ड्राईव व बुलेट पटाखों वाले वाहन चालकों की अब खैर नहीं है। यातायात पुलिस की ओर से ऐसे वाहन चालकों की धरपकड शुरू कर दी है।

सुरक्षा सुनिश्चित करने व यातायात हादसों से बचाने के लिए वाहन चालकों के खिलाफ अभियान चलाकर पुलिस ने हाईवे पर चालकों को जागरूक किया।Traffic Challan

पुलिस ने लाईन चेंज, डिंक एंड डाईव के साथ बुलेट पटाखों वाली बाइकोंं सहित 27 चालान किए है। यातायात प्रभारी दलीप कुमार ने बताया कि एसपी के आदेश के सड़क सुरक्षा सुनिश्चित करने, वाहनों के सुचारू-रूप से आवागमन के लिए वाहन चालकों को जागरूक कर आवश्यक कार्रवाई करने के लिए पुलिस अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए थे।Traffic Challan

मोटर वाहन अधिनियम के तहत निर्धारित गति सीमा व बाएं लेन में न चलकर नियमों की उल्लंघना करने, डिंक एंड ड्राईव व बुलेट पटाखों वालो के 27 चालान किए। इस दौरान पुलिस ने वाहन चालकों को जागरूक किया।Traffic Challan

वाहनों के सुचारू-रूप से आवागमन के लिए ये अनिवार्य है कि हम मोटर वाहन अधिनियम के अंतर्गत निर्धारित गति सीमा व बाएं लेन में चले, रॉन्ग साइड में वाहन न चलाएं जिससे सड़क हादसों में कमी लाई जा सके। पुलिस की ओर से जागरूकता के लिए हाईवे पर जगह जगह सकेंतक बोर्ड भी लगाए हुए है।Traffic Challan