Haryana crime: राजस्थान से महिलाएं जेवरात लूटने के लिए आती है रेवाड़ी, जनिए कैसे चढी हत्थे ?

राजस्थान से महिलाएं जेवरात लूटने के लिए आती है रेवाड़ी, जनिए कैसे चढी हत्थे
राजस्थान से महिलाएं जेवरात लूटने के लिए आती है रेवाड़ी, जनिए कैसे चढी हत्थे

बस स्टेंड पर महिला के गले से सोने की चेन व कुडल छिनने के मामले में एक और महिला आरोपी गिरफ्तार

Haryana crime:   राजस्थान की महिलाए भीड में जेवरात व पर्स छीनने में सक्रिय है। अलवर की कई महिलाएं रोजाना बस, टैंपो में भीड की आड मे पर्स व जेवरात छीनने आती है। इसी गिरोह से जुडी दो महिलाओं को काबू करने में सफलता हासिल की है।

 

जानिए क्या है मामला: बता दे कि गत 03 नवम्बर को गांव मीरपुर निवासी जाहार सिंह ने अपनी शिकायत में बताया था की वह अपनी पत्नी के साथ किसी काम से राजस्थान के नीमराणा जा रहा था। जब वह बस स्टेंड रेवाड़ी पर नीमराणा जाने वाली बस में चढने लगे तो एक महिला उसकी पत्नी के गले से सोने की चेन व कुडल छीनकर फरार हो गई। Haryana crime

एक मौके पर दबोची: पत्नी ने शोर मचाया तो वहां तैनात पुलिस ने उस महिला को पीछा करके उसे दबोच लिया। काबू ​की गई महिला ने अपना नाम गुलशन उर्फ मोटी निवासी गांव चुडीना जिला खेतड़ी राजस्थान बताया।

 

ARRESTED

पुलिस ने आरोपी महिला के खिलाफ थाना शहर रेवाड़ी में मामला दर्ज करके आरोपी महिला गुलशन उर्फ मोटी को पहले ही गिरफ्तार करके उसके कब्जे से एक सोने की चेन को बरामद कर लिया था।Haryana crime

सहयोगी काबू: पुलिस द्वारा पूछताछ में आरोपी महिला ने बताया की उसके साथ एक और महिला राजस्थान के जिला अलवर के गांव उचपुर निवासी सुनीता है, जो सोने का कुडल लेकर फरार हो गई है। दोनो रोजाना रेवाड़ी आती रहती है तथ मिलकर यही करती है।Haryana crime

पुलिस ने महिला आरोपी राजस्थान के जिला अलवर के गांव उचपुर हालआबाद जिला कोटपुतली के गांव महेरमपुर निवासी सुनीता को भी गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस ने महिला आरोपी के कब्जे से छिन्ना हुआ सोने का कुडल भी बरामद कर लिया है। पुलिस ने महिला आरोपी को पेश अदालत करके न्यायिक हिरासत में भेज दिया हैHaryana crime