Haryana News : रात को महिलाओं के लिए सुरक्षा कवच बनेगा डायल 112, जानिए कैसे ?

रात को महिलाओं के लिए सुरक्षा कवच बनेगा डायल 112
रात को महिलाओं के लिए सुरक्षा कवच बनेगा डायल 112

Woman Safety को लेकर Haryana Police की सराहनीय पहल, अकेली महिला को डायल 112 करने पर मिलेगी मदद

हर जिलें में बडी संख्या महिला पुलिस कर्मियों को दी जा रही है ट्रेनिंगHaryana News 

Haryana News:   हरियाणा में महिलाओं की सुरक्षा को लेकर हरियाणा पुलिस ने एक ओर बडा कदम उठाया है। दुर्गा सेवा के बाद अब हरियाणा में पुलिस की ओर से ट्रिप मॉनिटरिंग शुरु की है इस सुविधा से हरियाणा में बहन बेटियां, बिना किसी डर के किसी भी समय यात्रा कर सकेंगी।

 

क्यों पडी जरूरत: हरियाणा पुलिस न बताया कि इस योजना को उन महिलाओं, बहन-बेटियों को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है जो कामकाजी अथवा पढ़ने वाली बेटियां हैं और अक्सर अकेली यात्रा करती हैं। यानि जिनमे रात बिरात आना जाना पडता है।Haryana News

 

dial 112

 

क्या है ट्रिप मॉनिटरिंग योजना: पुलिस ने बताया कि महिलाओं को सुरक्षित यात्रा प्रदान करने के लिए हरियाणा पुलिस की ओर से स्पेशल महिलाओं के लिए ट्रिप मॉनिटरिंग शुरु की है। इस योजना के चलते महिलाओं पर पुलिस नजर रखेगी और ट्रेवल कर रही महिला की सुरक्षा को लेकर जरा सा अंदेशा हुआ तो तुंरत पुलिस पहुंच जाएगी।

 

एसपी ने इस योजना का उद्देश्य बहन बेटियों को सुरक्षित माहौल देना है ताकि वे बिना किसी डर के बेखौफ कर दिन व रात को यात्रा कर सकें।Haryana News

HARYANA POLICE

कैसे करगी ये योजना काम: बता दे कि ऑटो में सफर करने वाली महिलाएं 112 पर फोन कर ट्रिप मॉनिटरिंग की सुविधा ले सकती है। कैब या ऑटो बीच में रुकता है या फिर रूट में बदलाव होता है। या फिर उनको कोई शक है तो वे पुलिस को फोन कर सकती हैं

उन्होंने बताया कि महिलाओं को ट्रिप मॉनिटरिंग की सुविधा के बारे में हरियाणा पुलिस में तैनात महिला पुलिसकर्मी जगह जगह जाकर महिलाओं को जागरूक कर रही है। इस योजना में स्पेशल महिलाओं का लगाया गया है।