Haryana news: M2K County Height RWA Dharuhera सोसायटी में आरडब्लएू की रविवार को सयुंक्त सचिव मनीष कुमार की अगुवाई में बैठक आयोजित की गई।Haryana news
बैठक में सोसायटी में पनप रहे मुद्दो पर चर्चा की तथा समस्याओ को उपायुक्त रेवाड़ी व सीएम विंडों पर शिकयत भेजने का निर्णय लिया। बैठक में सोसायटी के मैंबरों ने बताया कि सोसायटी मेंं आने व जाने का रास्ता अलग अलग नही है। ऐसे में आपातकाल में बडी समस्या बनी हुई है।
इतना ही नहीं वाहनों के आवागमन में भारी परेशानी होती है। एक ही गेट से आना जाना समस्या बना हुआ है। सोसायटी में कोई पार्किंग नंबर तय नहीं है। ऐसे में अलग अलग फ्लेट के चलते विवाद बना हुआ है।
सोसायटी की लिफ्ट में कैमरे की समस्याओं के विषय में बिल्डर को बार-बार अवगत कराया गया परंतु अभी भी कैमरे नहीं लगाए गए हैं।Haryana news
जो सुरक्षा के दृष्टिकोण से बहुत बड़ी कमी है। इन सभी समस्याओ को लेकर बिल्डर को कई बार सूचित कर गया परंतु बिल्डर की तरफ से कोई भी समाधान नहीं किया जा रहा है।Haryana news
परेशान होकर आरडब्लएू की ओर से इसकी शिकायत उपायुक्त रेवाडी, सीएम नायब सैनी को भेजी जाएगी ताकि समाधान हो सके। इस मौके पर प्रवीण, मनीष, सुनील गुप्ता, जितेंद्र, सुनील कुमार, प्रवीण कुमार, ब्रहमदेव, देवानंद मिश्रा मोजूद रहे।Haryana news