Haryana : हरियाणा के रेवाड़ी में ई-रिक्शा ऑटो चालक पुलिस कर्मियों की यातनाओं से पेरशान होकर शनिवार को अचानक हड़ताल पर चले गए हैं। चालकोंं ने जिला प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी भी कीं। उनकी हडताल के चलते सवारियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
बता दे कि हरियाणा में शायद ही ऐसा कोई शहर हों जहां पर ई-रिक्शा ऑटो नहीं हों। हर शहर में आजकल साइकिल रिक्शा की जगह ई-रिक्शा ऑटो ने ले ली है। हरियाणा के रेवाड़ी में ई-रिक्शा ऑटो चालक अचानक हड़ताल पर चले गए हैं।Haryana
लोग रहे परेशान: चूकि आजकल 50 फिसदी से ज्यादा लोग शहर में एक चौक से दूसरे चौक जाने, सरकारी कार्यालय में जाने या अन्य कामों के लिए ई-रिक्शा ऑटो उपयोग मे लेते है।Haryana
जानिए क्यों की हडताल: चालकों का आरोप है की पुलिस की ओर से मनमाने तरीके से उनके चालान काटे जा रहे हैं। सड़कों पर दूसरी गाड़ियां खड़ी रहती है जिसके चलते जाम के हालात बनते हैं।Haryana
पुलिसकर्मी जानबूझकर उनके चालान नहीं काटते है। जबकि गरीब ऑटो वाले उनके टारगेट बनाया जा रहा है। आलम यहां तक कि एक हजार से 10 हजार तक चालान किए जा रहे। पुलिस की कार्यशैली से परेशान होकर शनिवार को ई-रिक्शा ऑटो चालक हडताल पर चले गए।Haryana