Indian Railway News: यात्री जरा ध्यान दें! दिल्ली-भटिंडा रूट 24 नवंबर को रहेगा बंद, जानिए क्यों ?

TRAIN

Indian Railway News:  रेलवे में यात्रा करने वालों के लिए जरूरी सूचना है। 24 नवंबर यानि रविवार को हरियाणा के दिल्ली-भटिंडा रूट पर चार घंटे तक ट्रेनें नहीं चलेंगी। इतना ही नही इस दौरान कुल 4 ट्रेनें रद्द भी कर दी जाएंगी।

 

 

Cancelled  की गई ट्रेनों की सूची

इन ट्रेनों को रद्द किया गया है, उनकी सूची

  • ट्रेन संख्या 04453, दिल्ली-झिंड: यह ट्रेन दिल्ली से 09.40 बजे प्रस्थान करती है और झिंड 03.10 बजे पहुंचती है।
  • ट्रेन संख्या 04456, झिंड-नई दिल्ली पैसेंजर: यह ट्रेन झिंड से 2.30 बजे प्रस्थान करती है और 6 बजे नई दिल्ली पहुंचती है।

 

TRAIN 1

  • ट्रेन संख्या 04987/88, नई दिल्ली-झिंड-नई दिल्ली पैसेंजर: यह दोनों ट्रेनें भी रद्द कर दी गई हैं।
  • इन ट्रेनों के रद्द होने से यात्रियों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ सकता है, विशेषकर जो लोग इन ट्रेनों के माध्यम से यात्रा करने की योजना बना रहे थे।

यह ट्रेन ब्लॉक 12482, श्रीगंगानगर इंटरसिटी और 04991, कुरुक्षेत्र-झिंड पैसेंजर ट्रेन के झिंड पहुंचने के बाद लागू किया जाएगा। इसके बाद ट्रेन की आवाजाही रोक दी जाएगी और इससे प्रभावित होने वाली ट्रेनों की लिस्ट जारी कर दी गई है।Indian Railway News

विलंबित ट्रेनें

इसी के चलते इस रूट पर कुछ ट्रेनें विलंबित भी रहेंगी, जिनका जरूरत के हिसाब से समय बदला गया है।

बता दे कि ट्रेन संख्या 04084, हिसार-झिंड: यह ट्रेन हिसार से 2 घंटे देर से प्रस्थान करेगी। वहीं ट्रेन संख्या 12481, श्रीगंगानगर इंटरसिटी एक्सप्रेस: यह ट्रेन शाकर बस्ती जंक्शन से 50 मिनट की देरी से प्रस्थान करेगी। इसी के चलते इस रूट की ट्रेन संख्या 04971, रोहतक-झिंड ट्रेन भी 2 घंटे देर से चलेगी।Indian Railway News

घर निकलने से पहले देख् ले अपडेट

रेलवे की ओर यात्रियो से अपील की है वे घर से निकलने से पहले ट्रेने की अपडेट स्थिति देख लें। इस स्ट पर जिन ट्रेनों को रद्द किया गया है, लेकिन रेलवे द्वारा कोई वैकल्पिक व्यवस्था नहीं की गई है।Indian Railway News

आमजन से अपील की जाती है यात्रियों को अपनी यात्रा के लिए अन्य मार्गों और ट्रेनों को स्वयं ही चयन करना होगा।Indian Railway News

रेलवे की ओर यात्रियो की सुविधाओं के लिए रद्द ट्रेनों के बारे में विस्तृत जानकारी देने के लिए संबंधित रेलवे स्टेशन और हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं, ताक यात्री स्थिति की न अपडेट जानकारी ले सके।Indian Railway News