Haryana News : हरियाणा का जिला रेवाड़ी एक बार फिर दिनों सुर्खियों में है। दो दिन पहले एक कैप्टेन एक रूपया शगुन लेकर बिना दहेज शादी रचाई थी, वही अब सेक्टर चार के रहने इस्पेक्टर (Inspector Gorav rewari) गौरव ने भी एक रूपया शगुन लेकर शादी रचाई है।
बता दे कि रेवाड़ी सेक्टर 4 के रहने वाले गौरव पुत्र राजपाल फिलहाल GST विभाग मोहाली में बतौर इस्पेक्टर कायर्रत है। उनका विवाह मंजीत कुमारी से हुआ है। मंजीत कुमारी (Manjeet Kumari) झज्जर जिले के गांव पडल की रहने वाली है तथा फिलहाल पीएचडी कर रही है।Haryana News
गौरव के पिता राजपाल व माता सुमित्रा देवी ने बताया कि उनकी इच्छा थी उनके घर में जो भी दुल्हन आए व बिना दहेज के आए। इसी लिए बेटे की शादी में शगुन के रूप मे केवल एक रूपया ही लिया गया है।Haryana News
गौरव का मानना है कि दहेज एक कुरीति है। जो समाज के लिए हानिकारक है। इस बुराई को हर शिक्षित वर्ग के युवा को मिलकर खत्म करना होगा। उसने आमजन से संदेश दिया है इस कुरीति की अंत अपने आप ही करें
दो दिन पहले कैप्टने ने रचाई दी शादी: बता दे कि दो दिन पहले सेना के एक कैप्टन (Army Captain Lalit Yadav) ने भी अपनी शादी बिना किसी दहेज के असिस्टेंट प्रोफेसर के साथ की है। आमजन को एक संदेश देते केवल एक रूपया ही शगुन लिया।
कैप्टन ललित यादव जिनकी उम्र 29 साल है। वह रेवाड़ी जिले के खालेटा गांव के रहने वाले हैं। उनकी शादी भी बिना दहेज के चलते चर्चा का विषय बनी हुई है।Haryana News