Haryana News: DRM ने पाटोदी रोड़ रेलवे स्टेशन का किया निरीक्षण

डीआरएम ने पाटोदी रोड़ रेलवे स्टेशन का किया निरीक्षण
डीआरएम ने पाटोदी रोड़ रेलवे स्टेशन का किया निरीक्षण

दैनिक रेल यात्री संघ ने मांगो को लेकर सौंपा ज्ञापन
Haryana News : पटौदी रोड़ रेलवे स्टेशन पर अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत प्लेटफार्म नंबर 1 और 2 का विकास कार्य चल रहा है । जिसके निरीक्षण के लिए गुरूवार दिल्ली मंडल के मंडल रेलवे प्रबंधन सुखविन्द्र सिंह ने पटौदी रोड़ रेलवे स्टेशन पर चल‌‌ रहे कार्यों का निरीक्षण किया।

इस अवसर पर दैनिक रेल यात्री संघ पटौदी रोड़ रेलवे के अध्यक्ष योगिन्द्र चौहान भी मौजूद रहे। योगिन्द्र चौहान ने डि आर एम से गाड़ी संख्या 14087/14088 रूणिचा एक्सप्रेस के पटौदी रोड़ रेलवे स्टेशन पर ठहराव करने का ज्ञापन सौंपा ।Haryana News

जिस पर डीआरएम ने आश्वासन दिया कि वे एक दोबारा प्रपोजल बनवाकर रेलवे बोर्ड भेज देंगे लेकिन स्टापज देने का अंतिम निर्णय रेलवे बोर्ड करता है। फिर भी उम्मीद है ये मांग पूरी हो सकती हैैHaryana News

दैनिक रेल यात्री संघ के अध्यक्ष योगिन्द्र चौहान ने मांगो को लेकर डीआरएम को सौंपा ज्ञापन
दैनिक रेल यात्री संघ के अध्यक्ष योगिन्द्र चौहान ने मांगो को लेकर डीआरएम को सौंपा ज्ञापन

दैनिक रेल यात्री संघ पटौदी रोड़ रेलवे के अध्यक्ष योगिन्द्र चौहान ने पटौदी रोड़ रेलवे स्टेशन पर बनने वाले फुटओवरबिज को जाटौली गांव कि तरफ उतारकर सैंकड एंट्री देने की मांग की। इस मांग को डीआरएम ने गंभीरता से लिया तथा आश्वसन दिया।Haryana News

पुरानी दिल्ली से शाम को चलने वाली गाड़ी संख्या 04283 के रैक कि जगह कालिंदी एक्सप्रेस ट्रेन का रैक चलाने कि मांग कि जिससे कि प्रतिदिन गाड़ी संख्या 04283 रेवाड़ी तक लेट न पहुंचे।

कार्यो का किया निरीक्षण: दिल्ली मंडल के मंडल रेलवे प्रबंधन सुखविन्द्र सिंह ने पटौदी रोड़ रेलवे स्टेशन पर चल‌‌ रहे कार्यों का निरीक्षण किया तथा आस पास एट्री व एक्सिट का भी अवलोकन कियाHaryana News