Fraud in Haryana: हरियाणा में साइबर क्राइम तेजी से बढता जा रहा है। आये दिन शातिर किसी न किसी को अपना शिकार बना ही लेते है। एक बार फिर शातिरो ने हरियाणा के रेवाड़ी में एक इंजीनियर को 65 लाख रुपए का चूना लगा दिया।
जानिए कैसे की ठगी: पूरण नगर के रहने वाले दीपक यादव बताया कि वह बैंगलोर में कार्यरत हैं। कुछ माह पहले महेंद्रगढ़ जिला के गांव बिहाली निवासी जयंत कुमार से दोस्ती हो गईं
जयंत ने उसे झांस दिया कि वह दुबई में है तथा आपके लिए उच्च गुणवत्ता वाले 24 कैरेट सोने ले आता हूं। इतना ही इसके साथ आरोपित ने उसे 3 करोड़ रुपए का फ्लैट दिलाने का झांसा दिया था। Fraud in Haryana
झांसे में लेकर लगाया चूना: उसन कहा कि अगर वह तुरंत 70 लाख रुपए का भुगतान कर दूं, तो उसे गुरुग्राम एक विला हाउस दिला सकता हूं। जिसकी कीमत करीब 3 करोड़ रुपए है । बताया कि यह एक विदेशी व्यक्ति का था जो इसे बेच रहा था। ऐसे मे सस्ता मिल जा रहा है।Fraud in Haryana
उस पर विश्वास कर दीपक यादव ने अपने खाते से उसके खाते में 65 लाख रुपए ट्रांसफर कर दिए। उसके बाद आरोपी ने ना फ्लैट दिया और ना ही सोना दिया।Fraud in Haryana
वह कहता रहा कि वह दस्तावेज तैयार कर रहा है। जब उससे पैसे मांगे तो उसे जान से मारने की धमकी दी गई। इतन ही नहीं बार बार पैसे मांगने पर । आरोपी की पत्नी व पिता ने भी धमकी दी। पुलिस धोखाधडी के आरोप में मामला दर्जकर जांच शुरू कर दी है।Fraud in Haryana