Indian Railway: यात्री सावधान! रेवाड़ी से गुजरने वाली ये ट्रेने रद्द, इनका बदला रूट, यहां पढे पूरी डिटेल्स

TRAIN CANCELL

Indian Railway: रेलवे में याात्रा करने वालों के लिए ये बहुत जरूरी खबर है। हरियाणा के रेवाड़ी से गुजरने वली दो ट्रेनें आंशिक रूप से रद्द कर दी गई है वही तीन ट्रूेनो को रेगुलेट और एक ट्रेन के रूट में परिवर्तन किया गया है। घर से निकलन से पहले यात्री अपडेट जरूरी देंख लें। Indian Railway

 

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण ने बताया कि हरियाणा में रेवाड़ी-अनाज मंडी स्टेशन के बीच समपार फाटक संख्या-61 पर गर्डर लॉचिंग कार्य किया जा रहा है। Indian Railway

इसी के चलते अमरजैंसी में रेलवे की तरफ से ट्रेफिक ब्लॉक लिया गया है। ब्लॉक के कारण रेल यातायात प्रभावित रहेगा। इसी के चलते दो ट्रेनें आंशिक रूप से रद्द कर दी गई है Indian Railway

जबकि तीन रेगुलेट और एक ट्रेन के रूट में बदलाव करना पडा है। उन्होंने बताया कि जैसलमेर-काठगोदाम-जैसलमेर एक्सप्रेस ट्रेन अपने निर्धारित मार्ग अनुसार ही संचालित होगी।

 

TRAIN

ये ट्रेने की आशिक रद्द

गाड़ी संख्या 09635, जयपुर-रेवाड़ी ट्रेन 30 जनवरी को अलवर-रेवाड़ी के बीच आंशिक रद्द रहेगी। ये ट्रेन जयपुर से प्रस्थान करेगी तथा अलवर स्टेशन तक संचालित होगी। यानि रेवाडी नही आएगी। Indian Railway

इसी क्रम में गाड़ी संख्या 09636, रेवाड़ी-जयपुर ट्रेन भी 30 जनवरी को रेवाड़ी के स्थान पर अलवर से संचालित होगी। इसी के चलते रेलसेवा रेवाड़ी-अलवर के बीच आंशिक रद्द रहेगी।

जानिए किन ट्रेनो बदले है रूट

 

बता दे गाड़ी संख्या 14312/14322, भुज-बरेली ट्रेन 22, 24, 25 नवंबर और 30 नवंबर से 20 दिसंबर, 22 से 17 दिसंबर, 23 से 27 जनवरी और 29 जनवरी से 1 फरवरी को भुज से प्रस्थान करेगी। Indian Railway

इस ट्रेन का परिवर्तित मार्ग वाया फुलेरा-रींगस-रेवाड़ीर रहेगा तथा यह ट्रेन रींगस, श्रीमाधोपुर, नीमकाथाना व नारनौल स्टेशन पर ठहराव करेगी।

रेगुलेट रेलसेवाए (प्रारंभिक स्टेशन से)

गाड़ी संख्या 19601, उदयपुर सिटी-न्यूजलपाईगुडी ट्रेन 23 नवंबर, 7, 14, 21, 28 दिसंबर, 4, 11, 18, 25 जनवरी को उदयपुर सिटी से चलेगी

गाड़ी संख्या 14662, जम्मूतवी-बाड़मेर ट्रेन 29 जनवरी को जम्मूतवी से प्रस्थान करेगी। यह ट्रेन रेवाड़ी स्टेशन पर 25 मिनट रेगुलेट रहेगी। Indian Railway

 

इसी क्रम में गाड़ी संख्या 19407, साबरमती-वाराणसी ट्रेन 21 नवंबर, 5, 12, 19, 26 दिसंबर, 2, 9, 16 और 23 जनवरी को साबरमती से चलेगी। इतना ही नहीं ट्रेन अलवर-करनावास न्यू स्टेशन के बीच 1 घंटे 20 मिनट रेगुलेट रहेगी।

 

ये रेलसेवाएं Restore  रहेगी

गाड़ी संख्या 15013, जैसलमेर-काठगोदाम एक्सप्रेस ट्रेन 29 नवंबर से 13 जनवरी (46 ट्रिप) (15 और 21 दिसंबर को छोड़कर) जैसलमेर से अपने निर्धारित मार्ग व समय पर ही चलेगी। इसके रूट व समय में कोई परिवर्तन नहीं है। Indian Railway

गाड़ी संख्या 15014, काठगोदाम- जैसलमेर एक्सप्रेस ट्रेन 28 नवंबर से 12 जनवरी तक (46 ट्रिप) (14 और 20 दिसंबर को छोड़कर) काठगोदाम से अपने निर्धारित मार्ग व समय पर चलेगी।