Haryana News: इस शहर में बनेगा Smart City , 19 गांवोंं के लोगों की होगी बल्ले बल्ले

हरियाणा के इस शहर में बनेगा स्मार्ट सीटी, 19 गांवोंं के लोगों की होगी बल्ले बल्ले
हरियाणा के इस शहर में बनेगा स्मार्ट सीटी, 19 गांवोंं के लोगों की होगी बल्ले बल्ले

Haryana News: हरियावालों के लिए बडी खुशी की खबर है। ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे (Green Expressway) के साथ- साथ पलवल  (Palwal news)  इलाके में भी एक नया शहर यानि स्मार्ट सीटी विकसित किया जाएगा। इसके लिए (FMDA) ने पलवल के आस पास के 19 गांवों को हरियाण सरकार ने कंट्रोल एरिया में शामिल कर लिया गया है। Smart City in Haryana

 

बता दे कि यूपी में निर्माणाधीन जेवर एयरपोर्ट (Jewar Airport) के लिए ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे (Green Expressway) बनाय जा रहा है। इसी योजना के चलते हरियाण में अब पलवल के पास नया स्मार्ट सीटी बनान की योजना तैयार की गई है। Haryana News

FMDA तैयार कर चुका इसके लिए खाका:बता दे कि फरीदाबाद मेट्रो डिवलेपमेंट ऑथोरिटी (FMDA) इस शहर को विकसित करने के संबंध में खाका तैयार कर रहा है। इस स्मार्ट सीटी से हरियाणा के पलवल के साथ फरीदाबाद को भी फायदा पहुंचेगा।

 

मास्टर प्लान में किया शामिल: इसी के चलते हरियाणा के पलवल शहर के पास एक नया स्मार्ट (Smart City) सीटी बनाने की प्लानिंग मास्टर प्लान 2041 के चलते तैयारियां शुरू कर दी गई है। बता जिन 19 गांवो की जमीन को कंट्रोल एरिया में शामिल किया है ।Haryana News

 

हरियाणा के इस शहर में बनेगा स्मार्ट सीटी, 19 गांवोंं के लोगों की होगी बल्ले बल्ले
हरियाणा के इस शहर में बनेगा स्मार्ट सीटी, 19 गांवोंं के लोगों की होगी बल्ले बल्ले

ये सभी गांव कुंडली- गाजियाबाद- पलवल, ईस्टन पेरिफेरल एक्सप्रेसवे के आस पास ही है। ऐसे इन गांवो की जमीन के अभी से भाव आसमान छुने लगे है। इतना ही इस गांवो में कंट्रोल एरिया की मुनादी भी करवा दी गई है।Haryana News

 

हरियाणा में ये एरिया हुआ कंट्रोल एरिया घोषित:हरियाण के पलवल जिले के 19 गांवों को कंट्रोल एरिया में शामिल किया किया गया है। इसमे बागपुर कलां, बागपुर खुर्द, सोलड़ा, शेखपुर, नंगलिया, झुप्पा, भोलड़ा, दोस्तपुर, गुरावड़ी, चांदहट, रहीमपुर, प्रह्लादपुर, राजपुर खादर, थंथरी, बलई, मकसूदपुर, हंसापुर, जेबाबाद खरेली, भूड़ और शेखपुर गांव शामिल हैं। Smart City in Haryana

 

स्मार्ट सीटी से बढेंगें जमीनों के दाम:बता दे स्मार्ट सीटी बनाने के लिए पलवल के 19 गांवों को कंट्रोल एरिया में घोषित करते हुए विकास का खाका तैयार करते हुए कार्य शुरू कर दिया गया है।Haryana News

बता दे कि पिछले साल तत्कालीन सीएम मनोहर लाल खट्टर CM Haryana )  की अध्यक्षता में हुई बोर्ड की मीटिंग यह तय किया गया थाा कि यमुना नदी के किनारे के कुछ गांवों को कंट्रोल एरिया में शामिल किया जाएगा ताकि यहां पर स्मार्ट सीटी बनाया जा सके।Haryana News

सुविधाएं ये मिलेगी सुविधाए: Smart City  के लिए अच्छी सड़कें, ट्रेन और मेट्रो की सुविधा मिलेगी। । इंडस्ट्रियल, कॉमर्शियल व रेजिडेंशियल तीनों हिस्से समान अनुपात में बनेंगे। पावर प्लांट, वर्कर हाउसिंग, ऑफिस व कॉमर्शियल हब, स्पोर्ट्स पार्क होगा। पर्यावरण संरक्षण के लिए वेस्ट मैनेजमेंट सिस्टम व सोलर प्लांट भी लगाए जांएगे