मौसमदिल्लीबिहार विधानसभा चुनाव 2025CET 2025राजस्थानमनोरंजनराशिफलबिजनेसऑटो मोबाइलरेवाड़ीआध्यात्मिकअन्य

HARYANA NEWS: सर्व सेवा अभियान कमेटी विस्तार के लिए चलाया जाएगा जन जागरण अभियान

On: November 19, 2024 2:41 PM
Follow Us:
सर्व सेवा अभियान कमेटी विस्तार के लिए चलाया जाएगा जन जागरण अभियान

रविंद्र को बनाया सर्व सेवा अभियान कमेटी का संयोजक

HARYANA NEWS :  नेताजी सुभाषचंद्र बोस पार्क में दलीप शास्त्री की अध्यक्षता में गांव फिदेड़ी निवासी गो-रक्षक सोनू सरपंच को न्याय दिलाने की मांग का लेकर बैठक आयोजित की गई। बैठक में रविंद्र आशावादी मूसेपुरिया को जिला ऊं सर्व सेवा अभियान कमेटी का संयोजक नियुक्त किया गया।

बैठक में आए बजरंग दल, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, सामाजिक, धार्मिक, संस्थाओं, गो-सेवकों, गोशालाओं, हिंदू युवा वाहिनी, राष्ट्र सेवा, बजरंग दल ने कहा कि सोनू यादव के बलिदान को व्यर्थ नहीं जान दिया जाएगा। संगठन उसके प्रतिमा लगाने के लिए जल्द ही पूरा करेंगे।

यह भी पढ़ें  REWARI: धारूहेड़ा में बदमाशो का कहर: एजैंट से नकदी से भरा बैग छीना

बैठक में इस बात को लेकर भी मंथन किया गया कि रेवाडी में कई जगह गोचर भूमि को अवैध कब्जे है जिनको खाली करवाया जाएगा। इतना ही नहीं गोहत्या बंद करवाने एवं गांवों व शहर के वार्डों में गोशाला सहयोग कमेटियों का गठन के ​अभियान चलाया जाएगा। HARYANA NEWS

रविंद्र को बनाया सर्व सेवा अभियान कमेटी का संयोजक

बैठक में सर्वसम्मति से रविंद्र आशावादी मूसेपुरिया को जिला ऊं सर्व सेवा अभियान कमेटी का संयोजक बनाया गया । बैठक में राजकुमार पूर्व चैयरमैन ब्लॉक समिति जाटूसाना, रोहित प्रधान नंदू गोशाला धारूहेड़ा, मास्टर सतबीर सिंह,नवल सिंह, लखपत सिंह को सदस्य बनाया गया है।HARYANA NEWS

यह भी पढ़ें  रमेश रोहिल्ला बने रोहिल्ला राजपूत क्षत्रिय संघ के राष्ट्रीय महासचिव

इस मौके पर कमेटी में दलीप शास्त्री जिला सेवा प्रकोष्ठ, दयाराम आर्य योगाचार्य प्रभारी रेवाड़ी, साध्वी उषा यति, अभय सिंह नंबरदार, प्रदीप डागर पंतजलि राज्य युवा प्रभारी हरियाणा, थानेदार वेदप्रकाश गोक्रांति गोशाला रेवाड़ी, श्याम सुंदर हिंदू युवा वाहिनी, हेड मास्टर जितेंद्र राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, अमित पूर्व पार्षद, राजकुमार विश्व हिंदू परिषद, दिनेश कपूर हमारा परिवार, मनोज सरपंच ने कमेटी को बधाइ दी।

 

बैठक में ये रहे मौजूद: संयोजक आशावादी ने जन जागरण अभियान चलाकर संस्था का विस्तार किया जाएगा। बैठक में जसवंत कुमार आर्य, हरि सिंह प्रधान नखडोला, अमन, शिव कुमार, गोविंद, अभय सिंह, राजेंद्र आर्य मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें  Haryana News: सीएम प्लाईंग की अवैध अहातो पर रैड, मची अफरा तफरी

Sunil Chauhan

मै पिछले दस साल से पत्रकारिता में कार्यरत हूं। जल्दी से जल्दी देश की की ताजा खबरे को आम जनता तक पहुंचाने के साथ समस्याओं को उजाकर करना है।

Join WhatsApp

Join Now

google-newsGoogle News

Follow Now