Breaking News: Bhiwadi के गांव मटीला के पास शनिवार को एक स्कूल बस बिजली पोल से टकराने से बाल बाल बच गईं। स्कूल बस चालक शराब के नशे में चूर था। गनीमत यह रही है ग्रामीणों ने बस को रूकवा उसे पुलिस के हवाले कर दिया। अगर वह बस चलात तो बच्चो की जान जा सकती थी।Breaking News
बडी लापरवाही आई सामने: पिछेले कुछ माह पहले महेंद्रगढ मे चालक लापरवाही से बस पेड से टकराकर पलट गई थी। जिसमे कई बच्चो की जान चली गई थी। बार बार हो रहे हादसों के बावजूद स्कूल प्रंधबन इसको लेकर गंभीर नहीं हैंBreaking News
शनिवार को एक प्राईवेट स्कूल में कार्यरत नशे में धुत ड्राइवर 42 स्कूली बच्चों से भरी बस को लेकर भिवाडी के लिए निकल पडा। लोगो का कहना है वह बस को लहराते हुए चला रहा था। बस बिजली के पोल से टकराते हुए बची। ग्रामीणों ने उसे रोका और पुलिस को सूचना दी।Breaking News
बडा हादसा टला: ग्रामीणो ने बताया कि 8 बजे ड्राइवर थड़ा गांव से बच्चों को लेकर माटिला गांव के पास पहुंचा। सकूल बस ड्राइवर नशे में था। बताया जा रहा है उसने रास्ते में ठेके पर रुककर शराब खरीदी और फिर बस चलाने लगा।
नशे के चलते बस हाईटेंशन लाइन के पोल से टकराने से बाल बाल बच गई। जब ग्रामीणों ने बस को रोकना चाहा, तो ड्राइवर ने बस नहीं रोकी। बाद मे काफी लोग एकत्रित हुए तथा बस को रूकवाया।
चालक गिरफ्तार, बस जब्त: सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुचं गई। ड्राइवर धर्मवीर को भिवाड़ी पुलिस टीम ने पकड़ कर मेडिकल करवाया। इसमें उसके शराब पीने की पुष्टि हुई। ड्राइवर को गिरफ्तार कर बस को जब्त कर लिया है।