मौसमदिल्लीबिहार विधानसभा चुनाव 2025CET 2025राजस्थानमनोरंजनराशिफलबिजनेसऑटो मोबाइलरेवाड़ीआध्यात्मिकअन्य

Indian Railway: रेवाड़ी हिसार व हिसार रेलवे ट्रेन इस दिन रहेगी रद्द

On: November 8, 2024 7:13 AM
Follow Us:

Indian Railway: हरियाणा व राजस्थान के रेलवे में यात्रा करने वालो के लिए जरूरी खबर है। रेवाड़ी-हिसार-  हिसार-रेवाड़ी रेलसेवा को रद्द कर दिया गया है। रेल रदृद करने का कारण रेलवे की ओर से बीकानेर मंडल के रेवाड़ी-लोहारू रेलखंड के मध्य लोहारू स्टेशन पर नॉन इंटरलॉकिंग का कार्य जाना है। इसी के चलते एक दिसबर को इसे कैसिंल किया गया है।

उत्तर पश्चिम रेलवे के सीपीआरओ कैप्टन शशि किरण ने बताया कि रेलवे के ओर से इंटरलोकिंग कार्य जारी है। रेवाड़ी-लोहारू रेलखंड इंटरलाकिंग कार्य के कारण गाड़ी संख्या 04368 हिसार-रेवाड़ी रेलसेवा और गाड़ी संख्या 04367 रेवाड़ी-हिसार रेलसेवा 1 दिसंबर को रद्द रहेगी। Indian Railway

यह भी पढ़ें  fraud in Rewari: टावर लगाने के नाम पर 7 लाख की ठगी

इन स्टेशनों पर होता है ठहराव:  बता दे रेलवे हिसार रेवाडी व रेवाडी हिसार रेल सेवा रद्द होने से कई स्टेशनों से यात्रा करने परेशानी झेलनी पडेगी। बता दे कि इन ट्रने क हिसार, चरौद, नालोई बरवा, कुशलपुरा, लोहारू, सोहांसरा, सतनाली, सिवानी, झुंपा, लसेरी, सूरतपुरा, सादुलपुर, कंधारन, हरपालु, बेवर भोजान, गुगलवा कीर्तन, रामपुरा बेरी, परवेजपुर, नानवां, नांगल डिगरोटा, जरपुर पाली, महेंद्रगढ़, बोजावास, गुरहा केमला, कनीना खास, डहीना, जैनाबाद, नांगलमूंदी, रेवाड़ी के यात्रियों को दिक्कत होगी।।Indian Railway

Sunil Chauhan

मै पिछले दस साल से पत्रकारिता में कार्यरत हूं। जल्दी से जल्दी देश की की ताजा खबरे को आम जनता तक पहुंचाने के साथ समस्याओं को उजाकर करना है।

Join WhatsApp

Join Now

google-newsGoogle News

Follow Now