Rewari News: धारूहेडा के द्वारकाधीस Bhiwadi मोड पर बीती रात को किसान थोक सब्जी मंडी व श्री श्याम सेवा समिति की ओर से पहला श्री श्याम मुधर कीर्तन आयोजित किया गया। इस मोके पर जिला पार्षद प्रतिनिधि रणधीर सिंह व महेश्वरी के पूर्व सरपंच जोगेंद्र सिंह ने दीप प्रज्जलित कर श्याम जागरण का शुभारंभ किया।
श्री श्याम मुधर कीर्तन मे कमल कान्हा अलवर, धमबीर ब्रजबासी भरतुपर, श्वेता शर्मा, अलवर, सौरभ अग्रवाल तिजारा, उग्रसेन सैनी तिजारा से आए कलाकारो ने बाबा की महिमा का गुणगान किया।Rewari News
श्याम मुधर कीर्तन में श्री श्याम बबा की झांकी निकाली गई। विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। इस मौके पर बेस्टेके आरडब्लएू के प्रधान मनोज, गर्जर समाज के प्रधान योगेश व समाज सेवी योगेश मोजदू रहे।Rewari News