मौसमदिल्लीबिहार विधानसभा चुनाव 2025CET 2025राजस्थानमनोरंजनराशिफलबिजनेसऑटो मोबाइलरेवाड़ीआध्यात्मिकअन्य

Rewari News: रसिस्का वन विभाग की टीम पहुंची झाबुआ, चेतावनी पर जागा प्रशासन

On: November 4, 2024 8:49 PM
Follow Us:
रसिस्का वन विभाग की टीम पहुंची झाबुआ, चेतावनी पर जागा प्रशासन

फिर से लगाए झाबुआ वन क्षेत्र में ट्रेप केमरे
Rewari News : बावल के गांव झाबुआ के वन क्षेत्र में धूम रहा टाइगर ग्रामीणो के लिए आफत बना हुआ है। सोमवार को झाबुआ के सरपंच की अगुवाई में उपायुक्त को ज्ञापन देने चेतावनी देते ही प्रशासन जाग गया है।Rewari News

सोमवार शाम को ही बावल के उपमंडल अधिकारी उदय सिंह, वन राजिक अधिकारी बावल तथा सरिस्का वन अभयारण्य की टीम ने सरिस्का वन अभयारण्य का निरिक्षण किया तथा ग्रामीणों को जल्द ही टाइगर पकडने का आश्वसन भी दिया है।Rewari News

यह भी पढ़ें  Rewari News: सरकार की हुई फजीयत, खाली करनी पडेगी विकल्प फाउंडेशन को बिल्डिंग

गौरतलब है कि गत दिनों सरिस्का के जंगल से गांव झाबुआ के जंगल में बाध के आने की सूचनाएं ग्रामीणों द्वारा वन विभाग को दी गई थी, जिसके बाद से विभाग की टीम बाघ को पकड़ने के प्रयास किए थे, लेकिन टाइगर काबू में नही आया था। वही अभी कई दिनों टीम ने इसे ठंडे बस्ते में डाल दिया था।Rewari News

सोमवार शाम को ही बावल के उपमंडल अधिकारी उदय सिंह, वन राजिक अधिकारी बावल तथा सरिस्का वन अभयारण्य की टीम ने सरिस्का वन अभयारण्य का निरिक्षण किया
सोमवार शाम को ही बावल के उपमंडल अधिकारी उदय सिंह, वन राजिक अधिकारी बावल तथा सरिस्का वन अभयारण्य की टीम ने सरिस्का वन अभयारण्य का निरिक्षण किया

दोबारा लगाए ट्रेप कैमरे: सोमवार शाम को सोमवार शाम को ही बावल के उपमंडल अधिकारी उदय सिंह, वन राजिक अधिकारी बावल तथा सरिस्का वन अभयारण्य की टीम ने झाबुआ पहंची।

यह भी पढ़ें  Rewari News: PEB Election चुनाव 6 अक्तूबर को, केवल ये लोग ही करेंगे मतदान

टीम ने पहले वहां का निरिक्षण किया। लेकिन कहीं पर भी टाइगर दिखाई नही दिया। सरिस्का एवं वन विभाग की टीम पूरी तरह से सतर्क है और बाघ को पकड़ने के लिए निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं। वन विभाग की टीम द्वारा जंगल में दोबारा से झाबुआ वन क्षेत्र में ट्रैप कैमरे भी लगाए हैं।Rewari News

TIGER 2 1

18 गांवों के लोग परेशान: बता दे कि टाइगर एसटी 2023 झाबुआ वन क्षेत्र में घूम रहा है। इतना ही टाइगर किसानों के 20 से ज्यादा पशुओं का भी शिकार कर चुका है। टाइगर का ग्रामीणों में भया बना हुआ है। इसी के चलते लोग खेतो में भी नहीं जाते है।Rewari News

यह भी पढ़ें  Haryana : रेवाडी की इस बेटी का मिलेगा सुषमा स्वराज पुरस्कार

कई दिनो से टाइगर के आंतक से परेशान होकर सोमवार को 18 गांवो के लोग उपायुक्त से मिले ​थे। इतना ही विभाग की लापरवाही से गुस्साए लोगो ने चेतावनी भी दी थी अगर टाइगर को नही पकडा तो वे आंदोलने को मजबूर होगें।Rewari News

Harsh

मै पिछले पांच साल से पत्रकारिता में कार्यरत हूं। इस साइट के माध्यम से अपराध, मनोरंजन, राजनीति व देश विदेश की खबरे मेरे द्वारा प्रकाशित की जाती है।

Join WhatsApp

Join Now

google-newsGoogle News

Follow Now