Rewari Crime: पंचायत फंड में 7 लाख का घोटाला, सरपंच व पंचो पर गिरी गाज
रेवाडी: कस्बे के गांव राजगढ में पिछले पंचायत की ओर से पंचायत फंड में घोटाला किया था। जांच के चलते पाया कि पंचायत से किए 7 लाख 8 हजार 400 का घोटाला किया है।केंद्रीय विश्वविद्यालय हरियाणा ने निकाली बंफर भर्ती, जानिए कैसे अप्लाई
गौरतलब है कि पूर्व कप्तान बसंत सिंह निवासी राजगढ़ की ओर से 2 नवंबर 2020 को राजगढ़ गांव में ग्राम पंचायत द्वारा पानी की ओपन पाईप लाइन 90 प्रतिशत ग्राऊंड स्तर पर न बिछाए जाने बारे शिकायत की गई थी
जांच में मिला घोटाला: डीसी के आदेश पर जब सचिव ने जांच की तो राजगढ़ गांव के तत्कालीन सरपंच ने ग्राम पंचायत द्वारा 4,46,040 रूपए तथा जन वितरण कार्य पर पाइप लाइन बिछाने सहित अन्य कार्य पर खर्च करते हुए 2,62,400 रुपए सहित कुल 708400 रूपए की राशि का दुरुपयोग किया गया पाया।
Haryana News: धारूहेडा ब्लाक समिति की चौधर का फैसला आज, सत्ता व विपक्ष की कांटे की टक्कर
मामला दर्ज कर रिकवरी के आदेश: डीसी ने राजगढ़ गांव के तत्कालीन सरपंच सहित गबन में शामिल अन्य सभी आरोपियों से 7 लाख 8400 रूपए की रिकवरी करने के निर्देश दिए गए। फिलहाल हरियाणा पंचायती राज अधिनियम 1994 की धारा 53 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।