Haryana: धारूहेड़ा में 1.35 करोड़ की लागत से बनेगा 66 केवी का गैस इंसुलेटेड उपकेंद्र

Haryana : औद्योगिक क्षेत्र को बेहतर तरीके से बिजली की आपूर्ति के लिए बिजली वितरण निगम की ओर से 66 किलोवाट (केवी) का गैस इंसुलेटेड उपकेंद्र बनाया जाएगा. इसके लिए बेस्टेक मॉल के पास जगह चिन्हित की गई है.यह नया उपकेंद्र निगम की ओर से भौगोलिक सूचना प्रणाली (जीआईएस) पर बनाया जाएगा. Haryana GAS INSULATED PLANT औद्योगिक क्षेत्र में स्थित फैक्टरियों में पिछले दिनों काफी विस्तार हुआ है। इसके चलते निर्बाध रूप से बिजली की आपूर्ति नहीं हो पा रही है. इन फैक्टरियों के लिए आसपास के उपकेंद्रों से बिजली की आपूर्ति की जा रही है. एनसीआर क्षेत्र में प्रदूषण की वजह से जेनरेटर पर प्रतिबंध होने के कारण बिजली कट से काफी परेशानी होती है. ऐसे में यहां बिजली की ज्यादा मांग बढ़ गई है, जिसको देखते हुए निगम ने 66 किलोवाट (केवी) का नया बिजली गैस इंसुलेटेड उपकेंद्र बनाने का फैसला लिया गया है.
नवीनतम तकनीक से बनेग उपकेंद्र
यह नया उपकेंद्र करीब 1.35 करोड़ की लागत से बनाया जाएगा. हरियाणा बिजली वितरण निगम के अधिकारियों की ओर से निदेशालय के पास जीआईएस तकनीक के उपकेंद्र का प्रस्ताव रखा था, जिसको मंजूरी प्रदान कर दी गई है. उपकेंद्र अब तक की सबसे नवीनतम तकनीक से बनेगा. तकनीक से उपकेंद्र के निर्माण में पुरानी तकनीक की तुलना में मात्र एक चौथाई जमीन की जरूरत होती है। जल्द ही होगा कार्य शुरू धारूहेड़ा में बनने वाले उपकेंद्र के लिए प्रक्रिया चल रही है. जमीन हस्तांतरण का कार्य पूरा होने के बाद निर्माण कार्य को प्रारंभ कराया जाएगा. इससे औद्योगिक क्षेत्र को बेहतर तरीके से बिजली की आपूर्ति की जा सकेगी. – सोनू यादव, उप मंडल अधिकारी बिजली निगम रेवाड़ी।