बडी खबर : जल्द ही चलाई जाएंगी 60 प्राइवेट ट्रेने! जानिए रूट और समय
Railway News : रेल यात्रियो के अब एक बडी खबर आ रही है। देश के कई और रेल रूट पर प्राइवेट कंपनियों (Private Rail In India) की ओर से ट्रेनों का ऑपरेशन शुरू किया जा सकता है। भारतीय रेलवे की ओर से तीन क्लस्टर में प्राइवेट ट्रेन प्रोजेक्ट के लिए बोलियां (RFPs) मंगाई गई थीं। जिनमें रेलवे को IRCTC और MEIL की तरफ से बोलियां मिली हैं।
Rewari crime: छह दिन से लापता युवक का शव नहर में मिला
बता दे कि देश में पहली प्राइवेट ट्रेन तेजस 2019 में शुरू हुई थी। पहली तेजस एक्सप्रेस नई दिल्ली- लखनऊ रूट पर शुरू हुई थी. तेजस का ऑपरेशन रेलवे की सब्सिडियरी इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (IRCTC) की ओर से किया जाता है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, तीन क्लस्टर में करीब 30 जोड़ी प्राइवेट ट्रेन सर्विसेज (60 ट्रेनें) शुरू करने की तैयारी है। इन पर करीब 7200 करोड़ रुपये का निवेश होगा.
2023 से दौडेगी ट्रेन
देश में अलग-अलग रूट पर प्राइवेट ट्रेनों के संचालन को लेकर सरकार का कहना है कि प्राइवेट ट्रेनें मार्च 2023 से चलेंगी। ज्यादातर प्राइवेट ट्रेन मेक इन इंडिया के तहत भारत में ही बनाई जाएंगी. हालांकि, रेल ऑपरेशन में प्राइवेट कंपनियां अपने हिसाब से हिस्सेदारी ले सकती हैं।
जानिए ट्रेन रूट
पिछले साल सरकार ने देश के 109 रूटों पर 151 ट्रेनें चलाने की इजाजत देने के लिए प्लान पर काम शुरू किया था। यह प्लान प्राइवेट कंपनियों को ऑपरेशन की इजाजत देने के लिए था। रेल मंत्रालय ने इसके लिए प्राइवेट कंपनियों से बोलियां भी मंगाई थी. सरकार की योजना यह भी है कि रेलवे स्टेशन के गुड्स शेड्स के आधुनिकीकरण में प्राइवेट कंपनियों को काम दिया जाए।
एक अनुमान के मुताबिक रेल इंफ्रास्ट्रक्चर पर 50 लाख करोड़ रुपये का प्राइवेट इनवेस्टमेंट हो सकता है। इससे अनुमान लगाया जा रहा है कि प्राइवेंट कंपनियां इतनी रकम रेलवे में लगा सकती हैं। रेल मंत्रालय ने इस निवेश पर विचार करते हुए अपनी तैयारी शुरू कर दी है और यह निवेश कैसे आएगा, इसे लेकर पॉलिसी को भी अंतिम रूप दिया जा रहा है।
रेवाड़ी में चलाया अतिक्रमण हटाओ अभियान, जमकर हुई हाथापाई
देश में कब तक चल पाएंगी 151 प्राइवेट ट्रेन?
निजी ट्रेनों की योजना के हिस्से के रूप में, रेलवे ने 2022-23 में 12 ट्रेनों को शुरू करने की योजना बनाई है। 2023-2024 में 45, 2025-26 में 50 और अगले वित्त वर्ष में 44 और ट्रेनें चलाने की योजना बनाई है, जिससे वित्त वर्ष 2026-27 तक कुल ट्रेनों की संख्या 151 तक हो जाएगी।
प्राइवेट कंपनियों को अपने नेटवर्क पर यात्री ट्रेनों को चलाने की अनुमति देने के लिए एक औपचारिक शुरुआत के तौर पर रेलवे ने जुलाई महीने में देश भर के 109 जोड़ी मार्गों पर 151 आधुनिक यात्री ट्रेनें चलाने के लिए कंपनियों से प्रस्ताव आमंत्रित किए हैं।