रेवाड़ी: सुनील चौहान। जिले में बिजली चोरी नहीं रूक रही है। हर दिन टीम को भारी संख्या में बिजली चोरी के केस मिल रहे है। मंगलवार को को दूसरे दिन भी दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम की टीमों ने छापेमार अभियान जारी रखा। टीमों ने मंगलवार को 60 से अधिक प्रतिष्ठानों एवं घरों में बिजली चोरी पकड़ी। निगम की तरफ से बिजली चोरी करने वाले इन उपभोक्ताओं पर 14 लाख से अधिक रुपये का जुर्माना भी लगाया गया।
दूसरे दिन जारी अभियान: बिजली चोरी पकड़ने के लिए हरियाणा बिजली वितरण निगम की ओर से प्रदेशभर में एक साथ सोमवार को दो दिवसीय छापेमार कार्रवाई शुरू की गई थी। सोमवार को जहां निगम की 13 टीमों ने 400 जगहों पर पहुंचकर बिजली के मीटर और तारों की जांच की थी। इसमें से 75 जगहों पर इन टीमों को बिजली चोरी के मामले मिले जिन पर 18 लाख 89 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया था। वहीं मंगलवार को बिजली वितरण निगम की 12 टीमों की तरफ से 468 स्थानों पर जांच की गई, जिसमें 52 स्थानों पर बिजली चोरी करते हुए पाया गया। जिन पर निगम की तरफ से 11 लाख 53 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है।
कई जगह किया विरोध: बिजली निगम द्वारा गठित टीमों द्वारा मंगलवार को दूसरे दिन भी प्रदेशभर में एक साथ ही अभियान शुरू किया गया। इसी क्रम में रेवाड़ी जिले में बिजली निगम की टीमें सुबह चार बजे ही छापेमार अभियान के लिए फील्ड में निकल गई थीं। इस दौरान उपभोक्ताओं की तरफ से टीम का विरोध भी किया गया, लेकिन पुलिस टीम साथ होने के चलते उपभोक्ताओं का विरोध वहीं दबकर रह गया।