रेवाडी: रेवाड़ी में पुलिस ने सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीकर हुलड़बाजी करने वाले नशेड़ियों के खिलाफ स्पेशल ड्राइव चलाई। इस दौरान जिले के तमाम थानों की पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 41 लोगों को गिरफ्तार किया है।
जानिए कहां कितने पकडे
रोहड़ाई: थाना पुलिस ने गुरावड़ा ठेके के पास से गांव गुरावड़ा निवासी विकेश को सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीते हुए पकड़ा है। धारूहेड़ा के सेक्टर-6 थाना पुलिस ने बस स्टैंड के पास शराब पी रहे प्रताप दास, पवन कुमार, सुनील कुमार के अलावा मालपुरा शराब ठेके के पास देवेन्द्र, नवीन, शुभम, अजय, पंकज, शुभम व जितेन्द्र को गिरफ्तार किया है।
धारूहेड़ा: थाना पुलिस ने भगत सिंह चौक से गुजर घटाल निवासी उमा शंकर, गांव रोजका चौक से ततारपुर इस्तमुरार निवासी राजेश कुमार, कसौला थाना पुलिस ने बनीपुर चौक से बिहार निवासी सुनील कुमार, गांव चिराहड़ा की सीमा में राजस्थान के भरतपुर निवासी पिताबंर, गांव बोलनी में बिलाहेड़ी निवासी देशराज को गिरफ्तार किया है।
खोल: थाना पुलिस ने बासदूदा मोड से गांव मनेठी निवासी विजय, कोसली थाना पुलिस ने गांव झाल बस स्टॉप से गांव झोलरी निवासी विकास व दिनेश, मॉडल टाउन थाना पुलिस ने कन्हैया लाल पोसवाल चौक से जैतपुर निवासी मंदीप, महाराणा प्रताप चौक से महेन्द्रगढ़ निवासी चिराग अरोड़ा, पश्चिम बंगाल निवासी आनंद प्रकाश, सेक्टर-4 की मार्केट से रोहतक निवासी जसबीर व झज्जर निवासी सतीश को गिरफ्तार किया।
Haryana: मांगो को लेकर नपा चेयरमैन कंवर सिंह ने उपमुख्यमंत्री को सोंपा ज्ञापन
रामपुरा: थाना पुलिस ने नारनौल रोड पर शराब ठेके के पास गांव सुलखा निवासी दुर्गेश, भक्ति नगर निवासी हरिओम, मामड़िया अहीर निवासी नरेश, नवीन के अलावा नैचाना रोड से गांव भाड़ावास निवासी सोनू को गिरफ्तार किया है। सिटी थाना पुलिस ने नाईवाली चौक स्थित शराब ठेका के पास से कुतुबपुर निवासी सौरभ, धारूहेड़ा चुंगी के पास से पकड़ा।
बंजारवाड़ा निवासी लोकेश, रेलवे ग्राउंड के पास से विकास नगर निवासी लाल सिंह, तुलाराम पार्क के पास से गांव तुर्कियावास निवासी श्याम, झज्जर रोड स्थित मीट मार्केट के पास से गोविंदपुरा निवासी बलजीत व अक्षय, बस स्टैंड के पास से नारनौल निवासी राकेश व आजाद चौक से मधु विहार निवासी नित्यानंद को गिरफ्तार किया है।
Rewari Crime: लापता बुजुर्ग का शव नहर में मिला, हत्या या आत्महत्या?
शाम ढलते ही छलकले लग जाते है जाम
रविवार को शाम ढलते ही जिला पुलिस ने एक साथ ऑपरेशन शुरू किया और फिर तमाम जगह पर खुलेआम सड़कों पर शराब पीने वाले लोगों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ केस दर्ज किया। ज्यादातर जगह लोग शराब ठेकों के आसपास ही सड़क पर शराब पीते हुए पकड़े गए। टीम की कार्रवाई से अफरा तफरी मच गई।