Crime: टक्कर मारकर सेल्समेन की हत्या का प्रयास व अवैध वसूली मांगने वाला काबू

वारदात में प्रयोग किया गया ट्रेक्टर बरामद, पुलिस ने कब्जे में लिया
रेवाडी: थाना बावल पुलिस ने ट्रेक्टर से शराब के ठेके को टक्कर मारकर सेल्समेन की हत्या का प्रयास करने तथा अवैध वसूली मांगकर ठेके से शराब व नकदी चोरी करने के मामले में दूसरे आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किये गए आरोपी की पहचान गाँव रसियावास निवासी जगबीर उर्फ काला गुज्जर के रूप में हुई है।

Haryana Cabinet Expansion: हरियाणा मंत्रिमंडल का​ विस्तार, अनिल विज नाराज, जानिए किसको क्या मिला

पुलिस में शिकायत दी थी कि मैं सर्वेश निवासी गोआसी जिला मैनपुरी यूपी का रहने वाला हूं और दो महीने से रसियावास गांव में बने खटाणा वाईन के ठेके पर बतौर सेल्समैन लगा हुआ हूं। गत 16 जनवरी को संजय पुत्र सुरेन्द्र, जगबीर उर्फ जस्सु उर्फ गुज्जर पुत्र भूप सिंह निवासी रसियावास व काला निवासी नीमकाथाना राजस्थान तीनो नीले रंग के न्यु होलेन्ड ट्रेक्टर पर बैठकर ठेके पर आए और एक-एक बोतल अंग्रेजी शराब की फ्री में देने व हर सप्ताह दस हजार रुपये देने की मांग करने लगे।

सुनहरा मौका भर्ती: सोशल इकोनॉमिक के अंक लिए शपथ पत्र 31 तक, झूठा मिला तो होगी कार्रवाई

जब मैंने मना किया कि मुझे मेरे ठेकेदार सीताराम ने मना कर रखी है। इतना कहकर तीनो ने कहा कि तुझे रात में देखेंगे और ट्रेक्टर मे बैठकर चले गए। इसके बाद तीनों लड़के रात को उसी ट्रेक्टर पर बैठकर आए। उस वक्त ट्रेक्टर पर ट्राली भी लगी हुई थी। मैं ठेके के अन्दर बैठा हुआ था तथा ट्रेक्टर को संजय चला रहा था संजय ने ट्रेक्टर से ठेके को सीधी टक्कर मारी और साथ मे बेठे दो लडके जगबीर उर्फ गुर्जर व काला ने कहा कि आज सेल्समेन को खत्म कर दो और फिर संजय ने ट्रेक्टर को थोड़ा पीछे हटाया और दोबारा से ट्रेक्टर से मेरे को जान से मारने की नियत से शराब के ठेके को टक्कर मारते हुए ट्रेक्टर को ठेके के अन्दर घुसा दिया जिससे वह बाहर गिर पड़ा। जिससे मुझे काफी चोटे भी आई और मैं गिर पड़ा। इस दौरान काफी शराब की पेटियां भी टूट गई तथा ठेके में काफी नुकसान हो गया।

 

कोरोनारोधी डोज नहीं तो कार्यालयों में एंट्री नहीं

इसके बाद वो वहाँ से भाग गए। फिर मैंने अपने ठेके के मालिक को फोन किया तो ठेका मालिक सीताराम मौके पर आया तथा जब शराब की पेटियां गिनी तो 10 पेटी शराब व ठेके के गल्ले से दस हजार रुपये वहाँ नहीं मिले। पुलिस ने शिकायतकर्ता की शिकायत पर मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी थी। जांच में पुलिस ने आरोपियों का पता लगाकर मामले में संलिप्त एक आरोपी संजय पुत्र सुरेन्द्र निवासी रसियावास थाना बावल जिला रेवाड़ी को प्रोडक्शन वारंट पर लेकर गिरफ्तार किया था। उक्त आरोपी लूट के एक अन्य मामले में रेवाड़ी जेल में बंद था। पुलिस ने मामले में आगे कार्रवाई करते हुए बीती शाम दूसरे आरोपी जगबीर उर्फ काला गुज्जर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने वारदात में प्रयोग किए गए ट्रैक्टर को भी बरामद कर लिया है