रेवाडी: हरियाणा स्टेट नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एचएसएनसीबी) रेवाड़ी यूनिट की
टीम ने नशीला पदार्थ बेचने वालों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए एक आरोपी
को गिरफ्तार करके उसके कब्जा से 1200 ग्राम गांजा बरामद किया हैं।
गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान शिव कॉलोनी कोसली निवासी दलीप उर्फ रसिया
के रूप में हुई है। जाँचकर्ता उप.नि. रामचन्द्र ने बतलाया हरियाणा स्टेट
नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो टीम रेवाड़ी को सुचना मिली की दलीप रेलवे स्टेशन पार्क के पास खडा
नशीला पदार्थ गांजा कोसली मे बेच रहा है। अगर तुरंत कार्यवाही की जाए तो
गांजा सहित पकड़ में आ सकता है। पुलिस ने मिली सुचना पर बताई गई जगह पर
जाकर देखा तो एक लडका जिसमे हाथ मे सफेद रंग का पोलीथीन था। पुलिस की
गाडी देखकर रेलवे स्टेशन पार्क की तरफ से भागकर रिहायशी मकानो की तरफ
जाने लगा। जिसको पुलिस ने पार्क के मोड पर काबु किया व नाम पता पूछा तो
उसने अपना नाम दलीप उर्फ रसिया पुत्र अशोक कुमार वासी शिव कालोनी नजदीक
रेलवे स्टेशन पार्क कोसली बतलाया। जिसको उसकी व उसके दाहिने हाथ में लिये
हुए सफेद रंग के पॉलिथीन कि तलाशी लेने पर पॉलीथिन में गांजा मिला। जिसका
कुल वजन 1.200 किलोग्राम गांजा हुआ। पुलिस ने बरामद गांजा को कब्जे में
लेकर आरोपी के खिलाफ थाना कोसली मे एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज करके
आरोपी दलीप उर्फ रसिया को गिरफतार कर लिया है।