रेवाड़ी पुलिस की 24 टीमों ने की 55 जगह छापेमारी, जानिए क्या मिला ?
रेवाड़ी: अवैश शराब बेचने पर शिकंजा कसने के लिए रेवाडी पुलिस ने 24 टीमे बनाकर 55 जगह छापेमार की। पुलिस टीम के द्वारा 09 व्यक्तियों को अवैध शराब रखने के मामले में गिरफ्तार कर कुल 147 बोतल अवैध शराब बरामद की है।PM Modi Diwali: पीएम मोदी ने जवानों संग मनाई दिवाली, कहा- देश आपका कृतज्ञ और ऋणी रहेगा
सर्च अभियान के दौरान जिला पुलिस रेवाड़ी ने कार्यवाही करते हुए 09 आरोपियों को काबू कर कुल 09 मुकदमें दर्ज कर 147 बोतल नजायज शराब बरामद की गई। जिसमे थाना सेक्टर-6 धारूहेड़ा में 5, शहर रेवाड़ी में 1, बवाल में 1, धारूहेड़ा में 2, मुकदमे दर्ज किए गए।
दीपावली के त्योहार पर अवैध शराब की बिक्री न हो इसके लिए जिला पुलिस की टीमें जिलेभर में दबिश में जुट गई थी। जिलेभर के अवैध शराब के ठिकानों पर दबिश दी गई। मौके से अवैध शराब सहित आरोपितों को गिरफ्तार किया गया।Rewari: ट्रेन से गिरने से महेंद्रगढ के युवक की मोत
पुलिस अधीक्षक रेवाड़ी ने सभी थाना प्रबंधकों, चौकी इंचार्जों, अपराध जांच इकाइयों को दीपावली के त्यौहार पर अवैध शराब की बिक्री पर रोक लगाने के निर्देश दिए थे। इसके बाद से सभी थाना, चौकियों की पुलिस टीमें लगातार कार्रवाई कर रही हैं।
पुलिस अधीक्षक रेवाड़ी ने बताया कि जिला पुलिस द्वारा अवैध कारोबार करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है, विशेष नाके लगाकर आने जाने वालों पर कड़ी नजर रखी जा रही है। अगर कोई व्यक्ति किसी प्रकार की असामाजिक गतिविधि, शरारत इत्यादि करता पाया गया या सार्वजनिक स्थान पर शराब पीता पाया गया तो उसके खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाएगा।Railway News: जोधपुर, जयपुर, उदयपुर, जैसलमेर सहित छह रूटों की 100 ट्रेने होगी रद्द, जानिए क्यों
वहीं उन्होंने जिला वासियों से अपील की है कि उनके क्षेत्र में कोई भी व्यक्ति बिना लाइसेंस के अवैध रूप से शराब का भंडारण करता है या बेचने का कार्य करता है। तो इसकी तुरंत सूचना डायल 112 या अपने संबंधित थाने, चौकी में दे।सूचना देने वाले व्यक्ति का नाम व पता गोपनीय रखा जाएगा।