रेवाडी: सुनील चौहान। सीआईए धारूहेड़ा ने गले से सोने की चैन छीनने के मामले में दो आरोपितो को प्रोडक्शन वारंट पर लेकर गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किये गए आरोपियों की पहचान गाँव कनहोरा निवासी कृष्णनाथ व पानीपत जिले के गाँव वजीरपुर तिताना निवासी शैलिंदर उर्फ सुरेन्द्रनाथ के रूप में हुई है। गांव मुढलिया निवासी शिवनारायण शिकायत दी थी कि गत 15 अप्रैल को वह और मेरी पत्नी बिमला देवी अपने गाँव मुढलिया मोटर साइकिल पर सवार होकर जा रहे थे। जब हम पटोदी पुल एनएच-71 पर पहुंचे तो पीछे से एक सफ़ेद रंग की ऑल्टो कार, जिसमें एक शख्स बाबा के वेष में और एक ड्राईवर बैठा हुआ था। बाबा ने गेरवा रंग की लगोटी एक गेरवा रंग का साफा बाँध रखा था। उन्होंने हमारी मोटर साइकिल को रुकवा कर दादरी जाने का रास्ता पूछा। हम उन्हें रास्ता बता ही रहे थे कि उस बाबा ने अचानक से मेरी पत्नी के गले से सोने की चैन छीनकर गाडी में बैठकर गया तथा दोनों झज्जर की तरफ भाग गये। दोनो आरोपित चोरी को मामले झज्जर पुलिस ने काबू किए थे, जहां पर अरोपियों ने इस वारदाता को भी कबूल किया था। पुलिस ने दोनो को प्रोडक्शन वारंट पर लेकर गिरफ्तार करके दो दिन के पुलिस रिमाण्ड पर लिया है ताकि छीनी चैन बरामद की जा सके।
कर्ण कुंज के पास अवैध शराब बेचना काबू:
धारूहेडा: थाना सैक्टर 6 धारूहेड़ा पुलिस ने अवैध शराब बेचने वालों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार करके उसके कब्जा से कुल 19 बोतल 2 पव्वे अवैध शराब बरामद की है। आरोपित की पहचान मध्यप्रदेश के जिला छतरपुर के गाँव बछोन निवासी आनंद के रूप में हुई है। पुलिस को सूचना मिली थी कि आनन्द कुमार पैराफैरी मार्ग के पास एक कच्चे रस्ते एक प्लास्टिक के कट्टे में रखकर अवैध शराब बेच रहा है। पुलिस ने जब रेड मारी तो आरोपित पुलिस को देखकर सफ़ेद कट्टे को हाथ में उठाकर भागने लगा। तब पुलिस ने उक्त शख्स को काबू करके कटटे को चैक किया तो उसमें 19 बोतल व 2 पव्वे मिले। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।