Dharuhera: गन्ने देने का झांसा देकर 16 लाख की ठगी, पैसे वापिस मांगे तो मिली धमकी

धारूहेडा: स्थीनय पुलिस ने एक व्यपारी की शिकायत पर फतेहाबाद के सात लोगो के ​खिलाफ गन्ना देने का झांसा देकर 16 लाख की ठगी की है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जाच शुरू कर दी है.

थाना धारूहेडा पुलिस को दी शिकायत मे आनंद कुमार ने बताया कि वह धारूहेडा में आनन्द फुट कम्पनी के नाम से व्यापार करता हैं और गन्ना सप्लाई का काम करता है. उसने बताया कि उसके पास विरेन्द्र व उसके भाई बलजीत 23 जनवरी 2021 जनवरी को आये थे. उन्होंने बताया था कि वे 11 एकड जमीन पर गन्ने की खेती करते हैं और आपको उचित रेट पर गन्ना उपलब्ध करा सकते हैं.सोनाली फोगाट के मर्डर के आरोपियो को मिली जनानत.. फोगाट की बेटी ने किया ये tweet

FRAUD 11zon

वह विरेन्द्र व बलजीत की बातों में उनके खाते मे 4 लाख रूपए जमा करवा दिए. बीच मे कारोना आने से वह संपर्क नही कर सका. 18 जनवरी 2023 को उसने विरेंद्र से फोन करके 4 लाख रूपए वापस देने के कहा तो उन्होंने मना कर दिया. इतना ही दूसरे दिन विेंरेद्र ने कहा कि अगर दोबारा फोन किया तो जान से मार देगें.

Political News: केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर वर्करों को देंगे गुरूमंत्र, पानीपत में रैली आज
आनंद ने बताया कि 2019 में उसने चार अलग व्यापारियो से गन्ने के लिए समझोता किया था. पहली पार्टी जिसमे बिजेंद्र व बलजीत ने चार लाख. दूसरी पार्टी बलजीत सिंह व अमन को तीन लाख रूपए, तीसरी पार्टी अमन व प्रवीन को साढे छह लाख तथ चौथी पार्टी मनेाज को ढाई लाख रूपए दिए थे.   पार्टियो ने उसके 16 lac  रूपए ले लिए तथा  वापस  देने से मना कर दिया.

पुलिस ने फतेहाबाद के नांगली टोहना के रहने वाले विरेन्द्र , बलजीत, गोरखपुर के गांव मोची चौबारा के रहने वाले बलजीत सिंह व जोगेन्द्र, नागली टोहाना के रहने वाले प्रवीन उर्फ मीनू, गांव काजल हेडी के रहने वाले मनोज कुमार के खिलाफ धोखाधडी व जान से मारने की धमकी देने के आरोप में मामल दर्ज कर लिया है.