Election: तिजारा विधानसभा में 15 ने किया नामांकन, महिला प्रत्यार्शी एक भी नहीं, यहां देखिए सूची

ELECTION

तिजारा: सोमवार को कांग्रेस के इमरान खान नामांकन करने पहुंचे। इससे पहले उन्होंने एक रैली भी की।
विधानसभा चुनाव के तहत नामांकन के आखिरी दिन तिजारा में 9 प्रत्याशियों ने नामांकन किए। अब तक यहां कुल 15 नामांकन किए जा चुके हैं। जिनमें सभी पुरुष हैं।रेवाडी की सुधा चौहान ने दिल्ली में जीता गोल्ड मेडल

महिला ने नहीं दिखाई रूचि-अब मंगलवार को नामांकन पत्रों की जांच होगी और उसके बाद अगले दो दिन तक नाम वापसी हो सकेगी। ऐसे में 9 नवंबर की शाम ही चुनावी मैदान की तस्वीर साफ हो सकेगी।Haryana: भिवानी नहर में गिरी कार, Rewari के युवक की मौत

 

छह निर्दलीय भी दोड मे: तिजारा विधानसभा में चुनाव के लिए 15 ने नामांकन किया है। जिेसमें छह निर्दलीय प्रत्याशी शामिल है। उम्मी है कि तीन चार प्रत्याशी फार्म वापिस ले सकते हैा

इससे पहले ये भर चुके नामांकन

महंत बाबा बालक नाथ (भाजपा), मनीष कुमार ( निर्दलीय ), उदमीराम पोसवाल ( आसपा ), देवेंद्र (निर्दलीय), राशिद खान (निर्दलीय)

सोमवार को इन्होंने भरा नामांकन

इमरान खान (कांग्रेस), निर्मल सिंह (आप), हेमकरण (बीएसपी), राजू दायमा (निर्दलीय), सुलतान सिंह पालीवाल (निर्दलीय) प्रीतम सिंह ( निर्दलीय ) सत्येंद्र कुमार ( निर्दलीय )