धारूहेडा: सुनील चौहान। पुलिस ने पेट्रोल पंप संचालक की शिकायत पर एक कार चालक के खिलाफ करीब 13590 रूपए का तेल लेने के बावजूद नकदी नहीं देने का आरोप लगाया है। पुलिस कार नंबर के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस को दी शिकायत मे रेवाडी निवासी विकास अग्रवाल ने बताया कि उन्होने हाईवे पर पाहवा फिलिंग स्टेशन किया हुआ है। दोपहर एक कार चालक पपं पर आया तथा दो कैन डीजल तथा गाडी मे पुरी टंकी भरवा ली। चालक ने सैल्जमैन को बिल बनाने का कहा। जब सैल्जमैन रामपाल बिल बना था तो इसी बीच कार चालक मौका पाकर बिना पैस दिए फरार हो गया। कार चालक की ओर कुछ 13590 रूपए को तेल लिया था। पुलिस ने गाडी के रजिस्टेशन के आधार पर कार चालक के खिलाफ धोखाधडी के आरोप में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।