हरियाणा: शातिर आए दिन नए नए हथकंडे अपना रहे है। हरियाणा के रेवाडी में एक युवक को नेवी में नौकरी लगाने का झांसा देकर 1.60 लाख रूपए ठग लिए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।Rewari: मालपुरा से कार व सेक्टर छह से बाइक चोरी
क्या था मामला
रेवाड़ी के गांव खंडोडा निवासी साहिल ने बताया कि उसने मर्चेंट नेवी का कोर्स किया हुआ है। वह कोर्स के बाद पक्की नौकरी की तलाश में था। उसने 28 मार्च को गुगल पर नेवी से संबंधित नंबर सर्च किए। गुगल पर मिले नंबर शातिर ठग के थे।
व्हाट्सअप पर हुई बातचीत
उसने उस नंबर पर संपर्क किया तो कॉल नहीं लग पाई। लेकिन व्हाट्सअप पर नंबर चालू था. शातिर ने नौकरी लगवाने के नाम पर उससे 1 लाख 60 हजार रुपए मांगे। साथ ही उसे उड़ीसा बुला लिया।
REWARI: बिन बारिश फिर आया धारूहेड़ा में भिवाडी का दूषित पानी, पानी रोकने में रेवाडी प्रशासन फेल
साहिल ने नौकरी के लिए उनके बताए खाते में आन लाइन एक लाख 60 हजार रुपए ट्रांसफर कर दिए। तीन माह बीतने के बावजूद कोई लेटर नहीं आया। उसने जब फिर से शातिर शख्स के नंबर पर संपर्क किया तो आरोपी ने उसे सारी जगह से ब्लॉक किया हुआ था। दूसरे कई नंबरो से भी संपर्क किया लेकिन कोई जबाव नहीं मिला।
मामला दर्ज काफी इंतजार करने के बाद उसने आरोपी के मोबाइल पर संपर्क किया। लेकिन उससे बात नहीं हुई। उसने पुलिस केा दी सूचना दी। पुलिस से आन लाईन ट्रांजेक्शन व मोबाइल नंबर के आधार पर धोखाधडी के आरोप मे मामला दर्ज कर लिया।