होई अष्टमी पर महिलाओं ने रखा उपवास, जानिए क्यों रखते है आज के दिन उपवास
धारूहेडा: सुनील चौहान। संतान की दीर्घायु की कामना का व्रत अहोई अष्टमी पर गुरुवार को माताओं ने उपवास रखकर अहोई माता की विधि विधान के साथ पूजा-अर्चना की। दोपहर बाद अहोई माता की मंगल कथा सुनकर तथा सूर्य भगवान को अर्घ्य के साथ व्रत पूर्ण किया। सुबह उठकर महिलाओं ने दैनिक क्रिया संपन्न कर पूजा अर्चना के साथ व्रत प्रारंभ किया।
उसके बाद महिलाओं ने मिलकर अहोई माता की कथा का श्रवण किया और सूर्य भगवान को अर्घ्य देकर बड़ों का आशीर्वाद लिया। इस अवसर पर मिट्टी की कमोइयों को अहोई माता मानकर उनकी पूजा अर्चना की गई और उन्हें पानी से भरकर दीपावली तक के लिए रखा गया। अहोई अष्टमी पर चांदी की शाऊ माता उनके मोती खरीदने के लिए सुनारों के यहां लोगों की भीड़ लगी रही। बाजार में खूब रौनक रही।