संवाद सहयोगी, धारूहेडा: हैल्थ निरीक्षक पर जान लेवा हमले करने वाले आरोपितो को चार दिन बाद भी काबू नही किया है। इतना ही नहीं शिकायतकर्ता पर बार बार समझोता करने के लिए दबाब बनाया जा रहा है। पीडित ने थानाधिकारी से मुलाकात कर आरोपितों पर कार्रवाई करने की मांग की है।
क्या था मामला: हैल्थ निरीक्षक दलजीत सिंह सीएमओ ओफिस से सूचना के चलते छह अगस्त को वह तथा एमपीएचडब्लूए सन्नी मरीज की जानकारी के लिए नंदरामपुर बास रोड स्थित ओम अस्पताल में आए थे। अस्पताल में ऐसा कोई मरीज नहीं मिला। जब वह वापिस अस्तपाल से बाहर जाने लगे दो युवकों ने पकड लिया तथा उसके साथ लात घूसे मारने शुरू कर दिए। जब उसने युवक से पूछा की वह क्यों उसके साथ मारपीट कर रहा तो आरोपित कहने लगा कि आपने हमारे अस्तपाल से 30 हजार रूपए लिए है। आरोपितो ने उसकी डायरी फाड व मासक भी फाड दिया इतना ही उसे जान से मारने की धमकी। दलजीत की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात दो युवको के खिलाफ मामला दर्ज जांच शुरू कर दी है।
समझौते के लिए बनाया जा रहा दबाव: दलजीत सिंह ने आरोप लगाया है चार दिन बीतने के बाजवूद जान लेवा हमला करने वाले आरोपितों को काबू नहीं किया गया है। बार बार उस पर समझोता करने के लिए दबाव बनाया जा रहा है। शिकायतकर्ता ने आरोपितों पर कार्रवाई करने की मांग की है।
अज्ञात के खिलाफ किया है मामला दर्ज: पीडित की शिकायत पर अज्ञात दो युवकों के खिलाफ मारपीट करने, जान से मारने की धमकी देने के आरोप मेें मामला दर्ज किया हुआ है। अगर शिकायतकर्ता मारपीट करने वालों के नाम दे दे उन्हें गिरफतार कर लिया जाएगा। पुलिस की ओर से कोई दबाव नहीं दिय जा रहा है।
मनोज कुमार, थानाधिकारी, धारूहेडा