हेलो सीएम साहब! मैं एमएलए रेवाड़ी चिरंजीव राव बोल रहा हूं

कोरोना के बढ़ते संक्रमण को लेकर विधायक ने की सीएम मनोहर लाल से फोन पर बात
विधायक ने जताई गांवों में कोरोना के बढ़ते प्रकोप पर चिंता

रेेवाड़ी: सुनील चौहान।
खुद कोरोना संक्रमण का शिकार होने के बावजूद रेवाड़ी के विधायक चिरंजीव राव ने क्षेत्र में बढ़ रहे कोरोना के प्रकोप और स्वास्थ्य के क्षेत्र में लोगों को आ रही परेशानियों को देखते हुए सोमवार को प्रदेश के सीएम मनोहर लाल खट्टर से फोन पर बातचीत की। बातचीत के दौरान चिरंजीव ने सीएम को बताया कि इस समय ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना तेजी से फैल रहा है। गांवों में सैंपलिंग प्रक्रिया तेज करते हुए उचित उपचार की व्यवस्था कराना जरूरी है।
चिरंजीवी ने सीएम को बताया कि गांवों के हालात ऐसे हो गए हैं कि लगभग हर परिवार में कोई न कोई बीमार है। हर गांव में किसी न किसी व्यक्ति की कोरोनो संक्रमण से मौत हो चुकी है। ग्रामीण क्षेत्रों की मौतों का आंकड़ा तो सरकार तक पहुंच ही नहीं पा रहा है। यदि ऐसा ही चलता रहा तो एक दिन यह विकराल रूप ले लेगा इसलिए तुरंत प्रभाव से ग्रामीण क्षेत्र को संभालने की आवश्यकता है।
विधायक राव ने कहा कि अब जरूरी हो चुका है कि सरकार कोरोना को रोकने के लिए हर गांव में स्वास्थ्य विभाग की टीम भेजेें और यह टीम हर गांव में घर-घर जाकर हर परिवार के प्रत्येक सदस्य की कोरोना की जांच करें। साथ ही ग्रामीणों को जागरूक बनाने के लिए विशेष रूप से अभियान भी चलाए। चिरंजीव राव ने मुख्यमंत्री को जैन स्कूल में बने अस्थाई अस्पताल की जानकारी भी थी कि वहां पर केवल नाम का अस्पताल है वहां पर न वेंटिलेटर है, न ऑक्सीजन है और न ही डाक्टर्स हैं। इसलिए रेवाड़ी में जल्द से जल्द सभी सुविधाओं के साथ अस्थाई अस्पताल बनाया जाए, ताकि मरीजों का समय पर ईलाज हो सके।
विधायक चिरंजीव राव ने कहा कि गांवों में कोरोना के टेस्ट नहीं हो रहे साथ ही वैक्सिनेशन का भी बुरा हाल है। गांवों में पीएचसी सेंटर दूर-दूर स्थापित हैं। इसके अलावा इंजेक्शन रेमडेसिविर का भी ऑनलाईन रेजिस्ट्रेशन करवाना पड़ रहा है। इस प्रकार की बहुत सी समस्याओं का सामना ग्रामीणों को करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में हर कोई न तो स्मार्ट फोन इस्तेमाल करता है और गांवों में न ही इंटरनेट की इतनी स्पीड है। ऐसे में ग्रामीण कैसे रेजिस्ट्रेशन कर पाएंगे। इसलिए सरकार को गांवों का जायजा लेना चाहिए और लोगों की समस्याओं का समाधान करना चाहिए। वहीं विधायक चिरंजीव राव ने मुख्यमंत्री को बताया कि रेवाड़ी में सनेटाइजर अच्छे से नहीं हो पा रहा है। ग्रामीण क्षेत्रों में विशेष हेल्पलाइन शुरू करने की जरूरत है ताकि समय पर डॉक्टरी सलाह, दवाई और ईलाज मिल सके। श्री राव ने कहा कि सुविधाओं की कमी झेल रहे स्वास्थ्य केंद्रों को संसाधन उपलब्ध करवाएं जाएं और स्वास्थ्य विभाग में रिक्त पड़े पदों को भी जल्द से जल्द भरने की जरूरत है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने उन्हेें आश्वासन दिया है कि रेवाड़ी में जितनी भी खामियां हैं, सरकार की ओर से उन्हें जल्द दूर किया जाएगा।।