हाइवे 48 पर लिफ्ट देकर हथियार के बल पर कंपनी कर्मचारी से 35 हजार नकदी व अगूठी छीनी
धारूहेडा: सुनील चौहान। औद्योगिक कस्बे मे लूटपाट की वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही है। गुरुग्राम जाने के लिए एक कर्मचारी को वेगनआर काट में लिफ्ट लेना महंगा पड गया। कार सवार बदमाशो ने कर्मचारी से मारपीट करते हुए पिस्तोल के बल उसके खाते से 35 हजार रूपए निकाल लिए तथा उसका मोबाइल व सोने की अंगूठी छीनकर उसे हाईवे पर सुनसान जगह पटक कर फरार हो गए। थाना धारूहेडा पुलिस को दी शिकायत में उतराखंड निवासी उदित नारायाण ने बताया कि वह धारूहेडा स्थित कनेविन कंपनी में कार्यरत है। वह 27 सितंबर को गुरुग्राम जाने के लिए दिल्ली रोड पर वाहनो के इंतजार में खडा हुआ था। कुछ देर बाद एक बेगन कार आइ तथा चालक ने गुरुग्राम जाने के लिए कहा । उसने कार मे लिफट ले ली। कार में चार युवक पहले ही बैठे हुए थे। हीरो चोक पहुचने ही चालक ने कार को वापस धारूहेडा की ओर मोड दिया। वही एक युवक ने उसके साथ मारपीट शुरू कर दीं। जब उसने विरोध जताया जो पास बैठे युवक ने उसकी कनपटी पर पिस्तोल लगा दिया। तीसरे युवक ने उसका पर्स व मोबाइल छीन लिया तथा हाईवे पर उसे धुमाते रहे। आरोपितो ने दो जगह से उसके कार्ड के पिन नंबर पूछकर 35 हजार रूपए निकाल लिए। रात को आरोपी उसके दिल्ली हाईवे पर मन्नत होटल के पास पटक कार फरार हो गए। रात को कर्मचारी ने पुलिस को सूचना दी। सूचना पाकर पुलिस ने हाईवे पर नाकाबंदी करवाई, लेनिक जब तक बदमाश निकल चुके थे। पुलिस ने मारपीट करने व लूटपाट करने के आरोप में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।