कोसली: सुनील चौहान । सीआइए ने हवाई फायर करने के मामले तीन आरोपियो को गिरफतार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियो की पहचान रेवाडी के विकास नगर निवासी चेतन, बाल्मीकी बस्ती धारुहेडा चुंगी निवासी संदीप उर्फ भतीजा व नवीन उर्फ बादशाह के रुप मे हुई है। अशोक कुमार निवासी गुडियानी ने पुलिस को दी शिकायत बताया था कि गत 01 सितम्बर को शाम करीब 8 बजे वह गुडियानी गली मे मोजूद था। तभी वहाँ एक गाड़ी आकर रुकी जिसमे करीब तीन नोजवान लडके गाडी से बाहर निकले तथा उस गाडी के आगे एक सफ़ेद रंग की ब्रेजा गाड़ी थी जो आगे गली मे चली गई तथा पहले वाली गाड़ी में नीचे उतरे हुये तीन चार लडको ने सुरेन्द्र पुत्र हरिसिंह के मकान के सामने ऊपर की तरफ एक हवाई फायर किया। गोली की आवाज सुनकर सुरेन्द्र के मकान मे रहने वाला किरायेदार राजकुमार निकलकर बाहर आया। हमे देखकर वे सभी कारो मे बैठकर मौका से भाग गये। मैने मौका पर गली मे गिरे हुये खाली खोल को उठाकर पुलिस को पेश कर दिया है। पुलिस ने तीनों को काबू करने के बाद उनके कब्जा से वारदात में इस्तेमाल की गई एक गाड़ी भी कब्जा बरामद गई है। आरोपियों को अदालत में पेश करके एक दिन के पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया है।