हरियाणा: सुनील चौहान। लंबे समय से बंद पडे प्राईवेट स्कूल संचालक का गुस्सा बढने लगा है।
हरियाणा प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन की एक प्रदेशस्तरीय बैठक ऋषि पब्लिक स्कूल में एसोसिएशन के प्रांतीय अध्यक्ष जवाहरलाल दूहन की अध्यक्षता में हुई। इसमें गुरुग्राम, महेंद्रगढ़, झज्जर और रेवाड़ी जिले के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। प्रांतीय अध्यक्ष जवाहरलाल दूहन ने कहा कि जब बाजार, माल व अन्य सभी चीजें खुली हुई हैं तो स्कूलों को बंद रखना बिल्कुल भी न्याय संगत नहीं है। अधिकांश अभिभावकों का मत स्कूल खुलने के पक्ष में है। बच्चों के भविष्य को ध्यान में रखते हुए जल्द स्कूल खोलने की अपील की गई। सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि 16 जुलाई से स्कूल नहीं खोले गए तो सरकार के विरुद्ध शिक्षा विरोधी होने का अभियान चलाया जाएगा।
सरकार तुरंत खोले स्कूल: जिला प्रधान रामपाल यादव ने कहा कि सरकार स्कूलों को तुरंत खोले। स्कूल बंद होने से न केवल बच्चों की पढ़ाई बाधित हो रही है बल्कि इससे बच्चों के मानसिक व शारीरिक विकास पर भी बुरा असर पड़ा है। बच्चों में चिड़चिड़ापन व मोबाइल से जुड़ी अनेक समस्याएं पैदा होने लगी है। उन्होंने कहा कि जब सरकार ने माल से लेकर बाजार तक सब कुछ खोल दिया है और बाजारों में भारी भीड़ उमड़ रही है तो केवल स्कूलों को बंद रखना किसी भी रूप में तार्किक नहीं है। सभी स्कूल संचालक बच्चों के भविष्य के प्रति सतर्क है। महेंद्रगढ़ के जिला अध्यक्ष पवन तंवर व जगदेव यादव ने कहा कि कोरोना महामारी के कारण लंबे समय से बंद शिक्षण संस्थाओं के कारण बच्चों पर प्रतिकूल असर पड़ा है। गुरुग्राम के जिला प्रधान संजीव चौहान व झज्जर से रणवीर सिंह ने कहा कि स्कूलों के बंद होने के कारण न केवल बच्चों को नुकसान हो रहा है बल्कि स्कूलों में काम करने वाले लाखों कर्मचारियों की रोजी-रोटी पर भी संकट आ गया है। बैठक शुरू होने से पूर्व चारों जिलों के प्रतिनिधियों ने स्कूल परिसर में पौधारोपण किया। इनकी देखरेख की जिम्मेवारी प्राचार्य सावित्री देवी ने ली। बैठक में एसोसिएशन ने अधिक से अधिक पौधारोपण करने का निर्णय लिया। इसी कड़ी में तीन जुलाई को बावल ब्लाक में पौधारोपण किया जाएगा।
इस मौके पर जगदेव यादव, जगदीश गुप्ता, बिरला, प्रमोद शास्त्री, संजीव चौहान, अनिल कुमार, मुकेश चौधरी, राकेश कुमार, धर्मवीर यादव, सतपाल यादव, रामअवतार यादव, श्रीभगवान यादव, रणवीर सिंह, सुरेंद्र सिवाच, अनिरुद्ध सचदेवा, नरेंद्र यादव, अजय यादव, शत्रुघ्न यादव, रीना कुमारी, विमला मलिक, संदीप कुमार, सुमेर सिंह यादव, सावित्री देवी, रणवीर सिंह आदि मौजूद रहे।