हरियाणा में 31529 पदों के लिए होगी भर्ती, यहां देखें परीक्षा शेड्यूल

HSSC

हरियाणा: हरियाणा में ग्रुप C के लिए कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (CET) पास कर चुके 3.57 लाख अभ्यर्थियों के लिए बडी खुशी की खबर है। हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) की ओर से ग्रुप C के लिए कुल 31,529 पदों पर भर्ती निकाली गई है।PM Kisan Samman Nidh: 8 करोड किसानो को भेजी राशि, नही मिली तो यहां करे शिकायत

भर्ती के लिए संभावित स्क्रीनिंग (लिखित और स्किल) का संभावित शेड्यूल जारी कर दिया है। स्क्रीनिंग परीक्षाओं का आयोजन 13 मई से शुरू होकर 15 जुलाई तक चलेगा।

HSSC ने कुल 376 श्रेणियों में अलग- अलग विभागों के पदों को विज्ञापित किया है। वहीं आयोग एक समान प्रकृति के कुल 58 ग्रुप के पदों के लिए कॉमन परीक्षा लेगा। चयन आयोग ने इन सभी पदों के लिए योग्यता और अनुभव की शर्तें संबंधित पूरी जानकारी HSSC की आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड कर दी है।

 

 

कई सालो से अटकी थी भर्ती
ग्रुप C के पदों के लिए होने वाली यह भर्ती पिछले तीन साल अधर में लटकी हुई थी। लंबे समय बाद सरकार पिछले साल 5 व 6 नवंबर को CET परीक्षा का सफल आयोजन करवाने में सफल रही। इस परीक्षा को पास कर चुके लाखों अभ्यर्थी पिछले डेढ़ महीने से पदों के विज्ञापित होने के इंतजार में बैठे हुए थे। अब युवाओ का इंतजार खत्म होने वाला है।
Haryana news: सुनहरा मौका! अब सरकार मकान मरम्मत के लिए दे रही 80 हजार, यहां करे अप्लाई
परीक्षाओं का शेड्यूल
HSSC चेयरमैन भोपाल सिंह खदरी ने बताया कि ग्रुप C के लिए पदों को विज्ञापित कर परीक्षाओं के लिए संभावित शेड्यूल जारी किया गया है।

परीक्षाओं का शेड्यूल

13 मई सुबह

सिविल इंजीनियर- 880 पद
इलेक्ट्रिक इंजीनियर- 389 पद
स्टेटिक्स एवं इकोनामिक्स- 169 पद
14 मई सुबह

मेकेनिकल इंजीनियर- 79 पद
कंप्यूटर इंजीनियर- 10 पद
आर्किटेक्टिल एस्टेंटशिप- 19 पद
अकाउंटेट- 1421 पद

14 मई शाम

बागवानी इंजीयिनर- 5 पद

एग्रीकल्चर- 128 पद

डाइटिशियन- 26 पद

फार्मास्सिट- 256 पद

20 मई सुबह

स्टाफ नर्स- 1454 पद
लीगल एसीस्टटेंट- 26 पद
इंस्पेक्टर लीगल- 16 पद
एसिस्टेंट मैनेजर डेयरी- 168 पद

ड्राफ्टसमैन- 156 पद

20 मई शाम

खेल कोच- 192 पद
लाइब्रेरियन- 77 पद
फायर आफिसर- 8 पद
वायलर अटेंडेंट- 3 पद
फीचर राइटर- 14 पद
सीड आफिसर- 33 पद