हरियाणा में कालेजों में दाखिले के लिए 6 सिंतबर तक आवेदन, यूं रहेगा नया शेड्यूल

हरियाणा: सुनील चौहान। प्रदेश के कॉलेजों में दाखिलों के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तारीख एक बार फिर बढ़ा दी गई है। अब 6 सितंबर तक आवेदन के लिए पोर्टल खुला रहेगा। पहली बार 26 अगस्त तक का समय था और अंतिम समय में आवेदन की साइट सुचारू रूप से नहीं चलने के हायर एजुकेशन विभाग के पास शिकायतें जा रही थीं। इन्हीं शिकायतों को देखते हुए आवेदन का समय 2 सितंबर तक बढ़ा दिया गया है। इस बार कॉलेजों ने आवेदन बाकी होने की ई-मेल भेजी हैं। जिस कारण से अब आवेदन का समय बढ़ा कर 6 सितंबर कर दिया है। विभाग ने साइट पर नहीं किया अपडेट उच्चतर शिक्षा विभाग द्वारा आवेदन करने की तारीख को तो बढ़ा दिया है, लेकिन बाकी शेड्यूल अभी तक बदला नहीं है। विभाग द्वारा इसको अपडेट करना बाकी है। बिना शेड्यूल जाने ही आवेदन कर रहे हैं। यूं रहेगा नया शेड्यूल: ऑनलाइन रजिस्टेशन और ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया के लिए 6 सितंबर तक का समय रहेगा। 8 सितंबर तक डाक्यूमेंट वेरीफिकेशन करवा सकते हैं। पहली मेरिट लिस्ट 11 सितंबर को लगेगी, जो 15 सितंबर तक मान्य रहेगी। 12 सितंबर से 15 सितंबर तक दाखिले की फीस जमा करवा सकते हैं। 17 सितंबर को दूसरी मेरिट सूची लगेगी। 18 सितंबर से 20 सिंतबर तक दाखिले के लिए फीस जमा करवा सकेंगे। जरूरत पड़ने पर 22 सितंबर को दाखिले के लए दोबारा से पोर्टल खोला जाएगा।