हरियाणा दिवस की पूर्व संध्या पर बाल भवन में आयोजित होगा आजादी अमृत महोत्सव : DC
सांस्कृतिक संध्या का होगा 31 को बाल भवन में आयोजन
. उपायुक्त यशेन्द्र सिंह ने आजादी का अमृत महोत्सव को लेकर आयोजित वीसी उपरांत दिए अधिकारियों को दिशा.निर्देश
रेवाड़ीः सुनील चौहान। आजादी के अमृत महोत्सव के तहत रेवाड़ी के बाल भवन सभागार में 31 अक्टूबर की शाम को हरियाणा दिवस की पूर्व संध्या पर सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया जाएगा। सांस्कृतिक संध्या में हरियाणवी सांस्कृतिक विधा के साथ ही आजादी के अमृत महोत्सव थीम पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति होगी। यह जानकारी डीसी यशेन्द्र सिंह ने दी। डीसी ने आजादी अमृत तहोत्सव के तहत आयोजित गतिविधियों के मद्देनजर हरियाणा के मुख्य सचिव विजय वर्धन की वीसी के उपरांत संबंधित अधिकारियों की बैठक में आवश्यक दिशा.निर्देश दिए।
डीसी ने कहा कि रेवाड़ी वीर योद्धाओं की भूमि है और ऐसे वीर योद्धाओं को स्मरण करते हुए आगामी 31 अक्टूबर को आजादी अमृत महोत्सव के तहत कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम में शुभ्र ज्योत्सना के लाभपात्रों सहित जिलाभर के उन 86 शहीदों के परिजनों को भी आमंत्रित किया जाएगाए जिनके नाम पर जिला के राजकीय विद्यालयों का नामकरण किया गया है। उन्होंने बताया कि सांस्कृतिक संध्या में हरियाणा कला परिषद के कलाकारों के साथ ही विभिन्न शिक्षण संस्थानों के विद्यार्थियों व क्षेत्र के लोक कलाकारों द्वारा देशभक्ति से ओतप्रोत एवं हरियाणवी संस्कृति की झलक को प्रदर्शित करते हुए सांस्कृतिक विधाओं की प्रस्तुति दी जाएगी।
अगस्त 2023 तक चलेगा आजादी अमृत महोत्सव :
डीसी यशेंद्र सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि हरियाणा के मुख्य सचिव विजय वर्धन ने वीसी के माध्यम से बताया कि हरियाणा प्रदेश में आजादी अमृत महोत्सव आगामी अगस्त 2023 तक गरिमामयी ढंग से मनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस महोत्सव के तहत विभिन्न गतिविधियों का आयोजन होगा जिसमें वीर शहीदों के परिजनों को भी शामिल किया जाएगा। डीसी ने निर्देश दिए कि सभी अधिकारी अपने.अपने विभाग से संबंधित कार्यक्रमों में तथा लेटर हेड पर आजादी के अमृत महोत्सव थीम को शामिल करें। वीसी में सूचनाए जनसंपर्क एवं भाषा विभाग हरियाणा के महानिदेशक डाण् अमित अग्रवाल ने बताया कि विभाग द्वारा प्रत्येक जिला में आजादी का अमृत महोत्सव को लेकर प्रदर्शनी लगाई जा रही हैए जिसके माध्यम से लोगों को देशभक्ति प्रेरणा मिलेगी और वे वीर शहीदों के इतिहास से जागरूक भी होंगे। डीसी ने महानिदेशक डाण्अग्रवाल को अवगत कराया कि रेवाड़ी जिला में आगामी 15 से 17 नवंबर तक स्वतंत्रता संग्राम में हरियाणा का योगदान थीम पर आधारित प्रदर्शनी लगाई जाएगी।
इस अवसर पर सीटीएम रोहित कुमारए डीआईपीआरओ दिनेश कुमारए,डीडीपीओ एचण्पीण्ब, पीओ आईसीडीएस संगीता यादव सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।