हत्या के मामले मे 3 साल से फरार चल रहे व अवैध हथियार देने वाले सहित तीन काबू

धारूहेडा: सुनील चौहान। हत्या के मामले मे 3 साल से फरार चल रहे आरोपी को प्रोडैक्शन वारंट पर गिरफतार करके एक दिन के पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया है। आरोपी की पहचान रेवाडी के कसौली निवासी राजेश उर्फ काला के रुप मे हुई है। पुलिस को दी शिकायत में रामकिशन ने बताया कि वह तथा मध्यप्रदेश निवासी रामसिंह गांव खेडी मोतला मे पानी की डिग पर मजदूरी करते है। 16 अगस्त 2018 को वह तथा रामसिंह टैक्टर मे सरिया भरकर खेडी मोतला से बगथला होते हुए पंप हाऊस पर जा रहे थे। रात को एक पिकअप में सवार होकर आए दो युवकों ने रुकवाकर उनसे पैसे मागंने लग गए। जब हमने पैसे देने के लिए मना कर दिया तो मारपीट करने लग गए ओर उसके पास से 200 रुपए छिन लिए तथा रामसिंह के साथ मारपिटाई करते रहे। वह मौका पाकर खेतो में भाग गया। सुबह जब हम रामसिंह को ढूंढने गए तो उसका शव कुए में पडा मिला। पुलिस ने मामला दर्ज करने के बाद 01 जून को एक आरोपी कालू को गिरफतार कर लिया था। वही इसी में संलिप्त को एक दिन पोडक्शन पर एक दिन रिमांड पर लिया है।

अवैध हथियार रखने के मामले मे अलवर से दो आरोपी काबू
धारूहेडा: सीआईए धारुहेडा ने अवैध हथियार रखने वालो के खिलाफ कार्यवाही करते हुए दो ओर आरोपियो को काबू किया है। आरोपियो की पहचान जिला अलवर के कासिमपुर निवासी मनीष व रामपुर निवासी मोहित के रुप मे हुई है। 24 अप्रैल को सीआईए धारुहेडा को सूचना मिली थी की शक्ति् नगर निवासी दीपाशु व विशाल रेवाडी जो अवैध हथियार रखते है। जो पुष्पान्जली अस्पताल के खडे हुए है। तब पुलिस ने उन दोनो आरोपियों को काबू कर लिया था। दोनो आरोपियो ने पुछताछ में हथियार उपलब्ध करवाने मे अलवर निवासी मनीष पुत्र व मोहित का नाम सामने आया था। सीआईए धारुहेडा पुलिस ने दोनो आरोपितो अलवर से काबू कर अदालत में पेश किया जहां उसे दोनो को जेल भेज दिया गया है
धारूहेडा: सीआए की गिरफत में अवेध हथियार देने वाले आरोपित