स्वास्थ्य व व्यक्तित्व निर्माण् के लिए विद्यार्थियों को किया जागरूक

रेवाडी: सुनील चौहान। गायत्री चेरिटेबल ट्स्ट धारूहेडा की ओर से बाला जी पब्लिक स्कूल में स्वास्थ्य व व्यक्तित्च निर्माण के प्रति जागरूक किया। हरिद्वार से आए ओमप्रकाश व जयसिंह ने विद्यार्थियों को संबोधिंत करते हुए कहा कि देश हमें देता है सबकुछ, हम भी तो कुछ देना सीखें। राष्ट्र के प्रति यह जिम्मेदारी का भाव ही किसी देश को महान बनाता है। यह भाव हमारे अंदर विद्यार्थी काल से ही होना चाहिए।

caamp 2समाज व राष्ट्र के प्रति सजगता का भाव, जिससे राष्ट्र परम वैभव को प्राप्त हो सके। विद्यार्थी के अंदर का यह भाव उसे भविष्य का जिम्मेदार नागरिक भी बनाता है। धारूहेडा ट्रस्ट प्रभारी रामकुमार ने बताया कि विद्यार्थी जीवन मानव जीवन का स्वर्णिम काल होता है। जीवन के इस पड़ाव पर वह जो भी सीखता, समझता है अथवा जिन नैतिक गुणों को अपनाता है वही उसके व्यक्तित्व व चरित्र निर्माण में प्रमुख भूमिका निभाते हैं। दूसरे शब्दों में, हम कह सकते हैं कि विद्यार्थी जीवन मानव जीवन की आधारशिला है। प्रत्येक विद्यार्थी का अपने माता-पिता के प्रति यह पुनीत कर्तव्य बनता है कि वह सदैव उनका सम्मान करे।