स्वामी सेवानंद महाराज की पुण्य ति​​​थि पर आर्य समाज मंदिर में किया हवन

धारूहेडा: सुनील चौहान। ततारपुर खालसा स्थित आर्य समाज मंदिर में स्वामी सेवानंद महाराज की पुण्य ति​​​थि पर हवन व सत्संग का आयोजन किया गया।

 

इस मौके पर बडी सख्या में ग्रामीणों में हवन में आहूति दी। योगाचार्य योगेंद्र ब्रहमचारी ने हवन यज्ञ करवाया। उन्होंने कहा कि स्वामी सेवानंद महाराज ने कहा था कि मनुष्य के शरीर, मन तथा आत्मा को सुसंस्कारी बनाने के लिए 16 संस्कारों का समावेश होना जरूरी है। जिसके चलते छुआ छूत, जाति पाति, जादू टोना, अंधविश्वास, सती प्रथा, मांसाहारी, शराब सेवन, बाल विवाह आदि निषेघ है। हवन करने से एक ओर वातावरण श़ुद्ध होता है वही हवन में आहूति देने से मन में आने वाले बुरे विकार व विचार दूर हो जाते है। हमें साल मे कम से कम दो बार अवश्य हवन करवाना चाहिए। इस मौके पर पूर्व सरपंच लाल सिंह, बीर सिंह, खूबराम आर्श्, भरत आर्य, इंद्रराज आय आदि मौजूद रहे।