सोमवार को रेवाडी मे ओर मिले कोरोना के 7 केस, जिले में केसो की संख्या 20 पार

रेवाडी: जिले में तेजी के साथ फैलते कोरोना वायरस ने एक बार फिर लोगों को दहशत में ला दिया है। सोमवार को रेवाड़ी जिले में 7 केस पॉजिटिव मिले। तेजी से बढ रहे कोरोना संक्रमण के बावजूद सैंपलिंग की रफ्तार नहीं बढ़ रही है। दोनों जिले में सोमवार को 3268 लोगों के ही सैंपल लिए गए। इनमें 90 फीसदी रिपोर्ट पेंडिंग है।
Rewari news: आजादी के अमृत महोत्सव: पुलिस ने लोगोे को साइबर क्राइम से बचाव के लिए किया जागरूक
रेवाड़ी स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, सोमवार को जिले में कुल 7 पॉजिटिव केस मिले। इनमें 2 रेवाड़ी शहर, 3 केस मीरपुर और 2 गुरावड़ा में मिले हैं। जिले में एक्टिव केस की संख्या 20 हो गई है। इनमें किसी में भी ओमिक्रॉन की पुष्टि नहीं हुई है। कोरोना पॉजिटिव मिले सभी लोग होम आइसोलेट हैं।
Rewari crime: कार चोरी व मारपीट करके मोबाइल छीनने वाले बदमाश दबोचे
आंकड़ों के मुताबिक अभी तक जिले में कुल 20 हजार 290 लोग पॉजिटिव पाए गए, इनमें 20 हजार 12 लोग कोरोना को मात देकर ठीक हो चुके हैं। साथ ही 258 लोगों की कोरोना के कारण मौत भी हो चुकी है। जिले का पॉजिटिव रेट 3.81 है। सोमवार को कॉन्ट्रेट ट्रेसिंग के अलावा 1586 सैंपल लिए गए हैं। वहीं 26 सेंटर पर 9 हजार 588 लोगों को कोरोना वैक्सीन भी लगाई गई। एक दिन पहले ही जिले में 8 पॉजिटिव केस मिले थे।
Crime: शराब बेचते दो काबू, 57 बोतल शराब बरामद